Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

‘कांग्रेस की गारंटियों पर ही अपनी पर्ची चिपका कर…’, राहुल गांंधी ने पीएम मोदी पर साधा निशाना

Rahul Gandhi

Rahul Gandhi

नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गाँधी (Rahul Gandhi) ने पीएम  मोदी सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, जुलाई 2022 में, प्रधानमंत्री मोदी ने कांग्रेस की जनहित योजनाओं को ‘फ्री की रेवड़ी’ कहकर देश को गुमराह किया।

फिर भी वो कांग्रेस की गारंटियों पर ही अपनी पर्ची चिपका कर देश में और हर प्रदेश में चुनाव प्रचार कर रहे हैं – और फिर कांग्रेस पर वादे पूरे न करने का मनगढ़ंत आरोप लगाते हैं।

उन्होंने (Rahul Gandhi) आगे लिखा, मोदी जी, हमारी चुनौती है, कर्नाटक आइए, घूम-घूम कर देखिए, पड़ताल कीजिए – हमने हर वादा पूरा किया है। कर्नाटक में कांग्रेस की योजनाओं ने करोड़ों महिलाओं, युवाओं, किसानों और गरीबों की तकदीर बदल दी है। तेलंगाना और हिमाचल में भी हमने वादे पूरे किए हैं।

साथ ही लिखा, और, अब महाराष्ट्र में भी INDIA अपनी 5 गारंटियों से बड़े बदलाव लाने जा रहा है: महालक्ष्मी : महिलाओं को ₹3,000/माह और फ़्री बस सेवा, समानतेची हमी: जाति जनगणना और आरक्षण पर 50% की सीमा का अंत, कुटुंब रक्षण: ₹25 लाख तक का स्वास्थ्य बीमा और मुफ़्त दवा, कृषि समृद्धि : ₹3 लाख तक का कृषि क़र्ज़ माफ़, नियमित चुकाने पर ₹50,000 प्रोत्साहन और युवकांना शब्द: बेरोज़गार युवाओं को ₹4,000/माह की मदद….

अखिलेश ने नोटबंदी को बताया स्लो पॉइजन तो बीजेपी बोली- लगता है सपा अध्यक्ष का बड़ा नुकसान हुआ

इन योजनाओं से लोगों को भाजपा कृत महंगाई और बेरोज़गारी से लड़ने की ताकत मिलेगी – उनका जीवन स्तर सुधरेगा – अच्छी शिक्षा और पोषण तक उनकी पहुंच बढ़ेगी। मैं ये इतने विश्वास से कह रहा हूं, क्योंकि यह आज़माया और परखा हुआ है। आज कर्नाटक में 1.21 करोड़ महिलाएं कांग्रेस की महालक्ष्मी योजना से फायदा पा रही हैं। INDIA की 5 गारंटी महाराष्ट्र के हर वर्ग को अन्याय के चक्रव्यूह से मुक्त कर स्वाभिमान से जीने का रास्ता देगी।

Exit mobile version