Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

‘मैच फिक्सिंग’ से चुनाव जीतना चाहते हैं प्रधानमंत्री…’, लोकतंत्र बचाओं रैली में बोले राहुल गांधी

Rahul Gandhi

Rahul Gandhi

नई दिल्ली। रामलीला मैदान में चल रही विपक्षी इंडिया गठबंधन की रैली को संबोधिक करते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने मोदी सरकार ने जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि, क्रिकेट में ‘मैच फिक्सिंग’ शब्द होता है। नरेंद्र मोदी जी इस चुनाव में मैच फिक्सिंग करने की कोशिश कर रहे हैं। उनका 400 पार का नारा, बिना EVM, बिना मैच फिक्सिंग के 180 पार नहीं होने जा रहा है।

राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कहा कि, चुनाव के समय कांग्रेस के सारे बैंक खाते बंद कर दिए गए हैं। ये कैसा चुनाव है…जहां नेताओं को धमकाया जा रहा है, सरकारें गिराई जा रही हैं और मुख्यमंत्रियों को जेल में डाला जा रहा है। ये मैच फिक्सिंग करने की कोशिश है, जिसे नरेंद्र मोदी देश के चंद उद्योगपतियों के साथ मिलकर कर रहे हैं।

इसके साथ ही कहा (Rahul Gandhi) , ये जो उनका 400 पार का नारा है वो बिना मैच फिक्सिंग के 80 पार नहीं हो सकता है। कांग्रेस पार्टी विपक्ष की सबसे बड़ी पार्टी है। हमारे सभी बैंक अकाउंट बंद कर दिए गए हैं।

तुम तो धोखेबाज हो, वादा करके भूल जाते हो”, लोकतंत्र बचाओ रैली में तेजस्वी का तंज

चुनाव के बीच में देश की सबसे बड़ी विपक्षी पार्टी के बैंक अकाउंट बंद कर दिए। हमारे सारे संसाधनों को बंद कर दिया गया। ये कैसा चुनाव हो रहा है? नेताओं को जेल में डाला जाता है। ये मैच फिक्सिंग करने की कोशिश की जा रही है।

400 पार नहीं, 400 हार होगी : अखिलेश यादव

महारैली को संबोधित करते हुए अखिलेश यादव ने भी भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि, 400 पार नहीं, 400 हार होगी। मेरी अपील है-इस बार के चुनाव में BJP को हराओ, इन्हें वापस भेजो। वोट से लोकतंत्र को बचाओ, वोट से संविधान को बचाओ।।

Exit mobile version