नई दिल्ली। लोकसभा सत्र के दौरान कांग्रेस की तरफ से अडानी मामले को प्रमुख रूप से उठाया गया। जिसके कारण इस बार संसद नहीं चल पाई है। इस पर राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कहा कि मैंने स्पीकर से मिलकर बैठक की है। बैठक में स्पीकर से कहा कि सदन चलना चाहिए और चर्चा होनी चाहिए। हम चाहते हैं कि 13 दिसंबर को संविधान पर बहस हो। हम यही चाहते हैं कि सदन चले और उसमें बहस हो।
राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कहा कि मैंने स्पीकर से कहा कि मेरे खिलाफ की गई अपमानजनक टिप्पणियों को हटा दिया जाना चाहिए। जिस पर स्पीकर ने कहा कि वह इस पर गौर करेंगे।
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने लोकसभा स्पीकर से मुलाकात के बाद कहा कि मेरे ऊपर जो आरोप लगाना है लगाओ, हम जवाब देने के लिए तैयार हैं। लेकिन सदन में चर्चा होनी चाहिए।
अडानी मामले को छोड़ेंगे नहीं- राहुल (Rahul Gandhi)
बीजेपी संसद में अडानी मामले को नहीं चलने देना चाहते हैं, न ही वो इस पर बहस करना चाहते हैं। इस समय बीजेपी केवल अडानी मामले से भटकाना चाहती है। इसके लिए बीजेपी की तरफ से कोशिश होती रहती हैं। हम फिर भी कह रहे हैं कि अडानी मामले में छोड़ेंगे नहीं।
अतुल सुभाष ने बेटे को लेटर में लिखी ऐसी बात, पढ़कर आप हो जाएंगे भावुक
कांग्रेस अडानी मामले पर संसद सत्र के पहले दिन से ही सरकार को घेरने का काम कर रही है। राहुल गांधी अडानी मामले पर अलग-अलग तरीकों से विरोध कर रहे हैं। हर रोज राहुल नए तरीके से संसद के बाहर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।
सरकार खुद सदन को चलने नहीं दे रही- प्रियंका
संसद का सदन न चलने पर कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी ने बीजेपी पर निशाना साधा है, उन्होंने कहा कि बेहद शर्म की बात है पहली बार देख रही हूं कि सरकार खुद सदन को चलने नहीं दे रही है।