Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर साधा निशाना कही ये बातें

राहुल गांधी rahul-gandhi

राहुल गांधी

नई दिल्ली। राहुल गांधी ने लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा पर स्थिति को लेकर पीएम मोदी पर एक और तीखा हमला किया। राहुल ने कहा कि चीन को कभी भी भारतीय क्षेत्र में कदम रखने की हिम्मत नहीं थी, लेकिन अब उन्होंने भारत के 1200 वर्ग किमी क्षेत्र को अपने कब्जे में ले लिया है और फिर भी प्रधानमंत्री इससे इनकार करते हैं।

खुलासा : भारत के खिलाफ ड्रैगन की बड़ी साजिश, आतंकियों को दी पनाह

उन्होंने आगे कहा कि भारत एकमात्र ऐसा देश है, जिसका क्षेत्र संभाल लिया गया है और फिर भी प्रधानमंत्री खुद को देशभक्त कहते हैं। राहुल गांधी ने यह भी कहा कि अगर कांग्रेस सत्ता में होती तो वे चीन को निकाल बाहर कर देते और ऐसा करने में उन्हें 15 मिनट से ज्यादा का समय नहीं लगता। हरियाणा के कुरुक्षेत्र में अपने समर्थकों को संबोधित कर रहे राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी भारत के किसानों और आम आदमी की ताकत को नहीं समझते हैं। इससे पहले दिन में, राहुल गांधी ने मोदी सरकार के हाल ही में पारित कृषि कानूनों के विरोध में राज्य में एक ट्रैक्टर यात्रा का नेतृत्व किया। सभी विवरणों के लिए पूरा वीडियो देखें।

Exit mobile version