Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

आज फिर ED के सामने पेश होंगे राहुल गांधी, कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन का ऐलान

Rahul Gandhi

Rahul Gandhi

नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) आज चौथी बार नेशनल हेराल्ड केस (National Herald Case) मामले को लेकर प्रवर्तन निदेशालय (ED) के सामने पेश होने वाले हैं। ईडी ने राहुल (Rahul Gandhi) को आज 11 बजे पेश होने के लिए कहा है।

इसे “बदले की राजनीति” करार देते हुए कांग्रेस पार्टी ने देश भर में शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन का ऐलान किया है। इस दौरान कांग्रेस नेता अग्निपथ योजना का भी विरोध करेंगे। कांग्रेस के नेता आज शाम को राष्ट्रपति से भी मुलाकात करेंगे।

ईडी ने राहुल गांधी से 13 से 15 जून तक पूछताछ की थी। 17 जून को फिर से पेश होने के लिए कहा था। लेकिन राहुल ने अपनी मां और पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी की सेहत का हवाला देते हुए पेशी से छूट मांगी थी। इसके बाद अधिकारियों ने राहुल को सोमवार को जांच में शामिल होने के लिए नया समन जारी किया।

पेट्रोल-डीजल के नए रेट जारी, घर से निकलने से पहले चेक कर लें आज के दाम

समाचार एजेंसी एएनआई ने आधिकारिक सूत्रों के हवाले से बताया कि ईडी ने सबूत के तौर पर जो दस्तावेज जमा किए हैं, उन्हें राहुल के सामने रखकर उनका बयान दर्ज किया जाएगा।

राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे, लोकसभा में पार्टी के नेता अधीर रंजन चौधरी, पी चिदंबरम, के सी वेणुगोपाल और रमेश सहित कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कोविंद से मिलेंगे और उन्हें पार्टी सांसदों के साथ ‘बिना किसी उकसावे के दुर्व्यवहार’ के बारे में अवगत कराएंगे। कांग्रेस ने सांसदों के साथ ‘दुर्व्यवहार’ को सभी लोकतांत्रिक मानदंडों का उल्लंघन बताया।

Exit mobile version