Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

राहुल गांधी का पीएम पर तंज, बोले- भारतीयों के बीच तोड़ रहे संबंध

केरल। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि, वो भारत के लोगों के बीच के संबंधों को तोड़ रहे हैं। राहुल गांधी ने कहा कि वो कहते हैं कि, भारत एक क्षेत्र है, हम कहते हैं कि भारत लोग हैं, रिश्ते हैं। ये हिंदू और मुस्लिम के बीच, हिंदू, मुस्लिम और सिख के बीच, तमिल, हिंदी, उर्दू, बंगाली के बीच का संबंध है. पीएम के साथ मेरी समस्या यह है कि वह इन रिश्तों को तोड़ रहे हैं।

डिप्टी सीएम केशव मौर्य आज मेरठ को देंगे 10729.66 लाख रुपए की सौगात

राहुल ने पीएम पर साधा निशाना

केरल के मलप्पुरम में एक कार्यक्रम के दौरान राहुल गांधी ने कहा, अगर पीएम भारतीयों के बीच के संबंध तोड़ रहे हैं, तो वो भारत के विचार पर हमला कर रहे हैं। इसलिए मैं उनका विरोध करता हूं। और जिस तरह वह भारतीयों के बीच के रिश्ते को तोड़ते हैं, उसी तरह भारत के लोगों के बीच सेतु का निर्माण करना मेरी प्रतिबद्धता, मेरा काम है, मेरा कर्तव्य है।

इसके साथ ही उन्होंने कहा, हर बार जब वह 2 भारतीयों के बीच एक सेतु को तोड़ने के लिए नफरत का इस्तेमाल करते हैं, तो मेरा काम उस पुल को फिर से बनाने के लिए प्यार का इस्तेमाल करना है। और ये सिर्फ मेरा नहीं बल्कि हमारा कर्तव्य है। मैं इस देश की विभिन्न परंपराओं, विचारों, विभिन्न धर्मों, विभिन्न संस्कृतियों को समझे बिना एक पुल का निर्माण नहीं कर सकता।

Exit mobile version