Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

Voter Adhikar Yatra: राहुल गांधी ने सीतामढ़ी में किए मां जानकी मंदिर के दर्शन

Rahul Gandhi visited Maa Janaki temple in Sitamarhi

Rahul Gandhi visited Maa Janaki temple in Sitamarhi

बिहार में महागठबंधन की तरफ से वोटर अधिकार का आज 12वां दिन है। राहुल गांधी (Rahul Gandhi) , तेजस्वी यादव और पप्पू यादव ने सीतामढ़ी के जानकी मंदिर में पूजा अर्चना की। राहुल ने एक दिन पहले ही जानकी मंदिर में दर्शन की इच्छा जाहिर की थी। हालांकि उस समय प्रशासन ने सुरक्षा कारणों के कारण परमिशन नहीं दी थी। बाद में रूट तय करके ये परमिशन दी गई।

बड़ी मशक्कत के बाद कल सुबह राहुल-तेजस्वी (Rahul Gandhi-Tejaswi Yadav) के मां जानकी मंदिर दर्शन का कार्यक्रम बन पाया। प्रशासन की तरफ से इस कार्यक्रम को लेकर पहले सुरक्षा कारणों का हवाला दिया गया था। प्रियंका गांधी भी मां जानकी मंदिर के दर्शन करना चाहती थीं। हालांकि रूट तय न हो पाने के कारण वे वापस दिल्ली आ चुकी हैं। जबकि राहुल गांधी और तेजस्वी यादव ने आज सुबह सुबह पहुंचकर दर्शन किए। इसके साथ ही वहां पूजा अर्चना भी की है।

17 अगस्त को हुई थी यात्रा की शुरुआत

वोटर अधिकार यात्रा की शुरुआत 17 अगस्त को सासाराम से हुई थी। इस यात्रा में राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के साथ-साथ आरजेडी नेता तेजस्वी यादव, भाकपा (माले) के दीपकंर भट्टाचार्य, वीआईपी के मुकेश सहनी सहित महागठबंधन के अन्य घटक दल के नेता साथ-साथ हैं। बुधवार को राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा मुजफ्फरपुर से सीतामढ़ी पहुंची।

Exit mobile version