Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

पब में पार्टी करते नजर आए राहुल गांधी, बीजेपी ने यूं कसा तंज

rahul gandhi

rahul gandhi

नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) इन दिनों नेपाल (Nepal) के निजी दौरे पर हैं। राहुल गांधी (Rahul Gandhi) का नेपाल दौरे का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। इसमें वो काठमांडु में नाइटक्लब (Nightclub) में नजर आ रहे हैं।

राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के वीडियो पर बीजेपी हमलावर

इस वीडियो के वायरल होने के बाद बीजेपी कांग्रेस (Congress) और राहुल गांधी (Rahul Gandhi) पर हमलावर हो गई है। बताया जा रहा है कि ये वीडियो Lord of the Drinks, Nepal का है।

बीजेपी (BJP) प्रवक्ता शहजाद पूनावाला (Shahjaad Punawala) ने कहा, राहुल गांधी क्या कर रहे हैं, यह उनका निजी मामला है। लेकिन जब राजस्थान के जोधपुर में हिंसा हो रही है, राजस्थान में कांग्रेस की सरकार है, राजस्थान जल रहा है। इस पर चिंता व्यक्त करने के बजाय राहुल गांधी नेपाल में नाइटक्लब में पार्टी करते नजर आ रहे हैं। जबकि उन्हें भारत के लोगों के साथ उनकी समस्याओं के बारे में जानने के लिए होना चाहिए।

राहुल गांधी ने मायावती के लिए कही ये बात, यूपी में तेज हुई सियासत

पूनावाला ने आगे कहा, कांग्रेस पार्टी खत्म हो गई है, लेकिन राहुल गाांधी की पार्टी यूं ही चलेगी। वो राजनीति में गंभीर नहीं हैं। जब उनकी पार्टी और देश के लोगों को उनकी जरूरत है, तब वे नेपाल में पार्टी कर रहे हैं।

पार्टी-हॉलिडे देश के लिए नई बात नहीं- किरेन रिजिजू

केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने राहुल गांधी (Rahul Gandhi)  का वीडियो शेयर करते हुए तंज कसा, वेकेशन, पार्टी, हॉलिडे, प्लेजर ट्रिप, प्राइवेट फॉरेन विजिट आदि अब देश के लिए कोई नई बात नहीं है।

कपिल मिश्रा ने साधा निशाना

उधर, बीजेपी के अन्य नेता कपिल मिश्रा ने ट्वीट कर कहा, ये राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की निजी जिंदगी का मामला नहीं है। उन्होंने पूछा, राहुल गांधी (Rahul Gandhi)  किसके साथ है? क्या चाइना के एजेंटों के साथ हैं? क्या राहुल गांधी जो ट्वीट करते है सेना के खिलाफ वो चाइना के दबाव में करते है ? सवाल तो पूछे जाएंगे ? सवाल राहुल गांधी का नहीं, देश का है।

बीजेपी सोशल मीडिया इंचार्ज अमित मालवीय ने ट्वीट किया, जब मुंबई पर हमला हुआ था, तब भी राहुल गांधी नाइटक्लब में थे। अब जब उनकी पार्टी संकट में है, तब भी वे नाइटक्लब में हैं। उनमें निरंतरता है।

अनुमति नहीं होने के बावजूद राहुल गांधी उस्मानिया विश्वविद्यालय का करेंगे दौरा

Exit mobile version