Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

अमेरिका में ‘मोहब्बत की दुकान’ खोलेंगे राहुल गांधी, जारी हुआ पोस्टर

Rahul Gandhi

Rahul Gandhi

नई दिल्ली। राहुल गांधी (Rahul Gandhi)  इस महीने के आखिरी में 10 दिन के अमेरिका दौरे पर जा रहे हैं। वे 30 मई को सांटा क्लारा में ‘मोहब्बत की दुकान’ खोलेंगे। राहुल के इस कार्यक्रम के पोस्टर भी जारी हो गए हैं। इसमें लोगों से पहुंचने की अपील की गई है।

इंडियन ओवरसीज कांग्रेस की ओर से राहुल गांधी के कार्यक्रम का पोस्टर जारी किया गया है। इसमें लिखा है ‘मोहब्बत की दुकान’ इवेंट इन बे एरिया। धर्मनिरपेक्ष और लोकतांत्रिक भारत के लिए हाथ मिलाइये। इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए रजिस्ट्रेशन भी शुरू हो गया है। पोस्टर में हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है।

28 मई को अमेरिका जाएंगे राहुल गांधी (Rahul Gandhi)

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, राहुल गांधी  28 मई (Rahul Gandhi) को अमेरिका के लिए रवाना होंगे। वे यहां स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी के एक कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। वे 29-30 मई को प्रवासी भारतीयों से भी मुलाकात करेंगे। पहले कहा जा रहा था कि वे 31 मई से 10 दिनों के लिए अमेरिका दौरे पर जाएंगे।

राहुल (Rahul Gandhi) ने दिया था मोहब्बत की दुकान खोलने का नारा

दरअसल, राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) के दौरान मोहब्बत की दुकान खोलने का नारा दिया था। इसके बाद उन्होंने राजस्थान, जम्मू कश्मीर में यात्रा के दौरान कई मौकों पर इसे दोहराया।

वट सावित्री पूजा के दौरान वृक्ष में लगी आग, सुहागिनों में मची अफरा-तफरी

हाल ही में कर्नाटक में कांग्रेस की जीत के बाद राहुल गांधी ने कहा था कि हमने प्‍यार और मोहब्‍बत से यह लड़ाई लड़ी। कर्नाटक की जनता ने हमें बताया, इस देश को मोहब्‍बत अच्‍छी लगती है। कर्नाटक में नफरत का बाजार बंद हुआ और मोहब्‍बत की दुकान खुली है। यह कर्नाटक की जीत है। हमारे पांच वादे हैं, हम इसे पहली कैब‍िनेट में पूरा करेंगे।

Exit mobile version