कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और लोकसभा सांसद राहुल गांधी ने कहा कि देश के किसानों पर सरकार आक्रमण कर रही है। उन्होंने कहा कि वे बुधवार को पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ लखनऊ जाएंगे। वहां से वे लखीमपुर खीरी हिंसा में मारे गये किसानों के परिजनों से मिलने जाएंगे।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मंगलवार को लखनऊ में थे लेकिन मृत किसानों के परिजनों से मिलने नहीं गये। राहुल ने कहा कि वे किसानों की लड़ाई में उनके साथ हैं।
राहुल ने बुधवार को कांग्रेस मुख्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में कहा कि वहां मात्र तीन लोगों के साथ लखीमपुर खीरी जाना चाहते हैं। वह सभी नियमों का पालन करते हुए वहां पहुंचना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि वो मृत किसानों के परिजनों से मिलकर उनके दुख में शामिल होना चाहते हैं।
उल्लेखनीय है कि राहुल गांधी के साथ आज प्रेस वार्ता में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी भी मौजूद रहे।
हमें मार दीजिए, काट दीजिए हमें फर्क नहीं पड़ता : राहुल गांधी
हालांकि अभी योगी सरकार ने राहुल समेत इन नेताओं के दौरे की इजाजत नहीं दी है।
राहुल दोपहर 12.30 बजे लखनऊ के लिए फ्लाइट लेंगे और 1.30 बजे तक लखनऊ पहुंच जाएंगे। लखनऊ में धारा 144 लगा दी गई है। उधर, लखीमपुर खीरी में राहुल गांधी, प्रियंका गांधी के आने की सूचना पर 10 हजार किसानों के जुटने की संभावना है। ऐसे में मौके पर पुलिस तैनात कर दी गई है। वहीं लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बहराइच और पीलीभीत में इंटरनेट बंद कर दिया गया है।
उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में बीते रविवार को हुई हिंसा में चार किसानों सहित आठ लोगों की मौत हो गई थी।