नई दिल्ली। राहुल गांधी वीडियो सीरिज के जरिए चीन की चुनौतियों पर अपनी और कांग्रेस की राय रख रहे हैं। इसी सिलसिले में गुरुवार को वीडियो की तीसरी किश्त राहुल गांधी लेकर आ रहे हैं।
कांग्रेस पार्टी ने अपने आधिकारिक ट्विट हैंडल पर इसकी सूचना दी है। राहुल गांधी के इस वीडियो संवाद को उनके ट्विटर अकाउंट, फेसबुक, यू-ट्यूब और इंस्टाग्राम पर सुबह 10 बजे देखा जा सकता है।
दिल्ली में कोरोना रिकवरी दर 85 फीसदी के पार, 24 घंटों में 15 हजार से ज्यादा संक्रमित रोगमुक्त
राहुल गांधी इससे पहले 17 और 20 जुलाई को चीन की नीतियों पर अपनी राय रख चुके हैं। 17 जुलाई को राहुल गांधी ने कहा था कि चीन भारत की सीमा का अतिमक्रमण इसलिए कर पा रहा है क्योंकि पीएम नरेंद्र मोदी की नीतियों ने भारत को कमजोर कर दिया है।
20 जुलाई को अपने दूसरे वीडियो में राहुल ने कहा कि यह साधारण सीमा विवाद नहीं है। मेरी चिंता है कि चीनी आज हमारे इलाके में बैठे हैं। चीन बगैर रणनीतिक सोच के कोई कदम नहीं उठाता। उसके दिमाग में संसार का नक्शा खिंचा हुआ है और वो अपने हिसाब से उसे आकार दे रहा है।
भारत चीन से कैसे निपटे?
देखिए श्री @RahulGandhi की वीडियो सीरीज की तीसरी कड़ी।
कल सुबह 10 बजे pic.twitter.com/uhRE3pVMqM— Congress (@INCIndia) July 22, 2020
चीन की साजिश का खुलासा करने के बाद राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर हमला किया। राहुल गांधी ने कहा कि चीन जानता है कि नरेंद्र मोदी के लिए मजबूत राजनीतिज्ञ की छवि में बने रहना मजबूरी है। पीएम मोदी को अपनी 56 इंची छवि की रक्षा करनी होगी। यही असली आइडिया है। इसलिए चीन ये संदेश देना चाहता है कि अगर आप वो नहीं करेंगे, जो हम चाहते हैं तो हम नरेंद्र मोदी की मजबूत छवि वाले आइडिया को खत्म कर देंगे।