Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

अमृतसर पहुंचे राहुल गांधी, श्री दरबार साहिब में करेंगे सेवा

Rahul Gandhi

Rahul Gandhi

पंजाब। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी आज सोमवार (2 अक्टूबर) को पंजाब दौरे रवाना हो चुके हैं। इस दौरान वह पंजाब के  श्री दरबार साहिब (Amritsar Sri Darbar Sahib) जाएंगे और वहां सेवा करेंगे। राहुल गांधी (Rahul Gandhi) का ये दौरा निजी बताया जा रहा है। पार्टी की ओर से कोई भी राजनीतिक कार्यक्रम नहीं आयोजित किया गया है। यहां तक कि पार्टी के किसी वरिष्ठ नेता को भी नहीं बुलाया गया है।

बता दें कि राहुल गांधी (Rahul Gandhi) लगातार जमीनी स्तर पर लोगों से मुलाकात कर रहे हैं। राहुल गांधी (Rahul Gandhi)  कभी बाइक मैकेनिकों से मुलाकात कर रहे हैं तो कभी कुलियों से मिल रहे हैं और उनका सामान उठा रहे हैं, तो कभी कारपेंटर से मिलकर उनकी समस्याओं को सुनते नजर आ रहे हैं। इसी क्रम में वह श्री साहिब दरबार (Sri Darbar Sahib)  में माथा टेकने के लिए पहुंच रहे हैं।

बता दें कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) का अमृतसर के श्री दरबार साहिब (Sri Darbar Sahib) का पहला दौरा नहीं है, इससे पहले भी वह कई बार श्री दरबार साहिब (Sri Darbar Sahib)  में माथा टेकने जा चुके हैं। इस साल की शुरूआत में ही राहुल गांधी (Rahul Gandhi) 10 जनवरी को श्री दरबार साहिब में माथा टेका था। तब उनकी भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) पंजाब से निकल रही थी। इस यात्रा के दौरान राहुल गांधी (Rahul Gandhi) श्री गुरू ग्रंथ साहिब (Sri Guru Granth Sahib) को लेकर खासी रूचि दिखाई थी।

ISIS का मोस्ट वांटेड आतंकी को दिल्ली में दबोचा, बड़े हमले की थी तैयारी

उन्होंने (Rahul Gandhi) सिख नेताओं से भी इसको लेकर चर्चा की थी। माना जा रहा है कि यह एक दिवसीय निजी यात्रा पूरी तरीके से धार्मिक होगी। दरअसल, आम आदमी पार्टी (AAP) और कांग्रेस राष्ट्रीय स्तर पर बने विपक्ष के INDIA गठबंधन का हिस्सा हैं। मगर पंजाब में कांग्रेस नेता आम आदमी पार्टी (AAP)  के साथ गठबंधन के पक्ष में नहीं हैं। उधर, नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) ने आप के साथ गठबंधन का समर्थन किया है। इसके अलावा दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal) भी INDIA गठबंधन के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को दोहरा चुके हैं।

Exit mobile version