Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

राहुल गांधी का मोदी पर वार, कहा- न टेस्ट हैं, न वेंटिलेटर बस उत्सव का ‘ढोंग’

Rahul Gandhi

Rahul Gandhi

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच अस्पतालों में बेड के साथ ऑक्सीजन व दवाइयों की कमी को लेकर केंद्र की मोदी सरकार को निशाने पर लिया है।

उन्होंने कहा है कि न ही पर्याप्त टेस्ट की व्यवस्था है, न वेंटिलेटर हैं और अब तो वैक्सीन की भी कमी है। उसके बावजूद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ‘टीका उत्सव’ मनाने का ढोंग कर रहे हैं।

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने गुरुवार को ट्वीट कर कहा, ‘ना टेस्ट हैं, ना हॉस्पिटल में बेड, ना वेंटिलेटर हैं और ना ही ऑक्सीजन। बस एक उत्सव का ढोंग है।‘

कोरोना पर वार के लिए आगे आया व्यापार मंडल, चेन तोड़ने के लिए बंद होंगे बाजार

दरअसल, हाल में प्रधानमंत्री ने टीका उत्सव शुरू किया था, जिसके तहत लोगों से वैक्सीन लगवाने की अपील की गई थी। हालांकि वर्तमान में स्थिति काफी खराब है और अस्पतालों में बेड, वेंटिलेटर की कमी के साथ वैक्सीन की संख्या भी काफी कम है। इसी को लेकर राहुल ने केंद्र पर हमला बोला है।

अपने ट्वीट के आखिर में राहुल गांधी ने हैशटैग पीएम केयर्स लिखकर सरकार की मंशा और 2020 में शुरू की गई पीएम केयर्स योजना पर भी सवाल उठाया है।

Exit mobile version