कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच अस्पतालों में बेड के साथ ऑक्सीजन व दवाइयों की कमी को लेकर केंद्र की मोदी सरकार को निशाने पर लिया है।
उन्होंने कहा है कि न ही पर्याप्त टेस्ट की व्यवस्था है, न वेंटिलेटर हैं और अब तो वैक्सीन की भी कमी है। उसके बावजूद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ‘टीका उत्सव’ मनाने का ढोंग कर रहे हैं।
ना टेस्ट हैं, ना हॉस्पिटल में बेड,
ना वेंटिलेटर हैं, ना ऑक्सीजन,
वैक्सीन भी नहीं है,
बस एक उत्सव का ढोंग है।PMCares?
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) April 15, 2021
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने गुरुवार को ट्वीट कर कहा, ‘ना टेस्ट हैं, ना हॉस्पिटल में बेड, ना वेंटिलेटर हैं और ना ही ऑक्सीजन। बस एक उत्सव का ढोंग है।‘
कोरोना पर वार के लिए आगे आया व्यापार मंडल, चेन तोड़ने के लिए बंद होंगे बाजार
दरअसल, हाल में प्रधानमंत्री ने टीका उत्सव शुरू किया था, जिसके तहत लोगों से वैक्सीन लगवाने की अपील की गई थी। हालांकि वर्तमान में स्थिति काफी खराब है और अस्पतालों में बेड, वेंटिलेटर की कमी के साथ वैक्सीन की संख्या भी काफी कम है। इसी को लेकर राहुल ने केंद्र पर हमला बोला है।
अपने ट्वीट के आखिर में राहुल गांधी ने हैशटैग पीएम केयर्स लिखकर सरकार की मंशा और 2020 में शुरू की गई पीएम केयर्स योजना पर भी सवाल उठाया है।