रांची। लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Elections 2024) के दूसरे चरण के लिए चुनाव प्रचार काफी जोर-शोर से चल रहा है। इसी क्रम में झारखंड के रांची में रविवार को इंडिया ब्लॉक (INDIA Block ) की उलगुलान में रैली का आयोजन किया है, जहां गठबंधन के कई बड़े नेताओं के पहुंचने की संभावनाएं हैं। अब जानकारी आ रही है कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) इस रैली में भाग नहीं लेंगे, क्योंकि अचानक उनकी तबियत बिगड़ गई है।
साथ ही कांग्रेस के स्टार प्रचारक राहुल गांधी का सतना दौरा भी कैंसिल हो गया है। अब राहुल (Rahul Gandhi) की जगह कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे सतना में सभा को संबोधित करेंगे।
नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में बीजेपी एक बार फिर दोहराएगी कामयाबी: एके शर्मा
खड़गे करीब 2 बजे चार्टर्ड प्लेन से खजुराहो पहुंचेंगे। जहां से हेलिकॉप्टर से सतना आएंगे। यहां बीटीआई मैदान में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार के मुताबिक, राहुल का स्वास्थ्य ठीक नहीं है। इस वजह से वह इस जनसभा में शामिल नहीं हो पा रहे हैं।