Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

हरयाणा में दिखा राहुल गांधी का निराला अंदाज, लिया जलेबी-पकौड़ी का स्वाद, खाई चूल्हे की रोटी

rahul gandhi

rahul gandhi

सोनीपत। हरियाणा में विधानसभा चुनाव की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं, इसी क्रम में मंगलवार को चुनावी सभाएं करने पहुंचे कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के अलग-अलग अंदाज देखने को मिले। उन्होंने बहादुरगढ़ में मशहूर पकौड़े खाए। गोहाना में मातूराम हलवाई की दुकान पर बनी फेमस जलेबी का स्वाद लिया और सोनीपत में एक ग्रामीण परिवार के घर भोजन किया। मंगलवार को राहुल ने हरियाणा चुनाव में बहादुरगढ़, खरखौदा, सोनीपत, गन्नौर और गोहाना विधानसभा क्षेत्र में रोड शो किया।

राहुल गांधी (Rahul Gandhi) मंगलवार सुबह सबसे पहले बहादुरगढ़ पहुंचे। वे सीधे पकौड़ा चौक आए। यहां उनका स्वागत किया गया। इस दौरान एक समर्थक ने राहुल को पकौड़े दिए। राहुल (Rahul Gandhi) ने पकौड़े खाए और तारीफ भी की। उसके बाद वे सोनीपत पहुंच गए। वहां रोड शो किया और गन्नौर के गांव से होकर गुजरे।

राहुल (Rahul Gandhi) का काफिला बड़वासनी गांव पहुंचा। वहां उन्होंने एक घर में खाना खाया। परिवार की महिलाओं ने राहुल के लिए चूल्हे पर दाल, सूखी सब्जी और रोटियां बनाईं। चटनी तैयार की गई। राहुल को लस्सी भी परोसी गई। राहुल ने महिलाओं से बात की। उसके बाद वे गोहाना पहुंचे। वहां नई सब्जी मंडी में किसानों ने राहुल (Rahul Gandhi) को चावल भेंट किया और बताया कि ये आपकी मेहनत का फल है। ये चावल उसी पौध से तैयार हुआ है, जिसे उन्होंने मदीना गांव में लगाया था।

प्रियंका को मिठाई में जलेबी पसंद

बाद में राहुल (Rahul Gandhi)  को गोहाना की फेमस मातूराम की जलेबी खिलाई गई। राहुल का कहना था कि बहन प्रियंका को मिठाई में जलेबी पसंद है। मुझे दूसरी मिठाई पसंद है। लेकिन जब मैंने ये जलेबी खाई तो यकीनन अपने जीवन में इससे बेहतरीन जलेबी कभी नहीं खाई। राहुल ने तुरंत प्रियंका को फोन से मैसेज किया और बताया कि तुम्हारे लिए गोहाना की जलेबी लेकर आएंगे। राहुल (Rahul Gandhi) ने प्रियंका को भेजे गए मैसेज को पढ़कर सुनाया। राहुल ने दीपेंद्र हुड्डा और बजरंग पूनिया के साथ एक गिलास लस्सी के साथ खाना खाया। सोनीपत से कांग्रेस सांसद सतपाल ब्रह्मचारी भी मौजूद थे।

पुणे के बावधान में हेलीकॉप्टर क्रैश, दो पायलट समेत तीन की मौत

कांग्रेस ने मंगलवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक मिनट लंबा वीडियो शेयर किया है। इसमें कांग्रेस नेता दीपेंद्र सिंह हुड्डा और बजरंग पुनिया के साथ राहुल गांधी (Rahul Gandhi) बड़वासनी गांव में एक गरीब परिवार के घर गये। वहां घर की महिलाएं पारंपरिक गीत गाकर स्वागत करती हैं। वीडियो के अनुसार, खाना मिट्टी के ‘चूल्हे’ पर पकाया जाता है और महिलाएं ‘रोटियां’ और सब्जियां तैयार करती हैं।

हरियाणा में 90 सीटों पर चुनाव हो रहा है। 5 अक्टूबर को मतदान होना है। 8 अक्टूबर को नतीजे आएंगे।

Exit mobile version