बिग बॉस कंटेस्टेंट रहे राहुल महाजन (Rahul Mahajan) पत्नी नताल्या इलीना से तलाक ले रहे हैं। बताया जा रहा है कि कपल ने सालभर पहले तलाक के लिए आवेदन कर दिया था, जो अभी तक फाइनल नहीं हुआ है। नताल्या, राहुल की तीसरा पत्नी हैं। इससे पहले, राहुल की शादी श्वेता सिंह और डिम्पी गांगुली से हुई थी। इन दोनों के साथ भी राहुल का रिश्ता ज्यादा दिन नहीं चला और तलाक हो गया।
कई रियलिटी शो कर चुके राहुल (Rahul Mahajan) और कजाकिस्तान की मॉडल नताल्या की शादी 5 साल पहले हुई थी। दोनों के बीच शुरू से ही सबकुछ ठीक नहीं था।
एक सूत्र ने बताया कि सालभर पहले ही दोनों अलग हो चुके हैं। दोनों ने जो तलाक की अर्जी दी है वो अभी फाइनल नहीं हुई है। मामला अभी कोर्ट में चल रहा है। राहुल और नताल्या की उम्र में 18 साल का अंतर है। दोनों ने 2018 में एक मंदिर में शादी की थी।
जसप्रीत बुमराह की हुई वापसी, आयरलैंड दौरे पर संभालेंगे टीम की कप्तानी
इससे पहले राहुल (Rahul Mahajan) ने बचपन की दोस्त श्वेता से शादी की थी। कपल 2006 में अलग हो गया। राहुल ने 2010 में डिंपी से शादी की और 2013 में तलाक हो गया। श्वेता और डिंपी ने राहुल पर प्रताड़ित और मारपीट करने के आरोप लगाए थे। आपको बता दें कि राहुल दिवंगत पूर्व भाजपाई नेता व मंत्री प्रमोद महाजन के बेटे हैं।