डिब्रूगढ़। कांग्रेस नेता राहुल गांधी शुक्रवार को असम के डिब्रूगढ़ में अपने चुनावी अभियान की शुरुआत कर दी है। इस दौरान वह डिब्रूगढ़ के लाहोवाल में छात्रों से रूबरू हुए। उन्होंने आरएसएस का नाम लिए बिना हमला बोला। इसके साथ ही उन्होंने इस दौरान बेरोजगारी, सीएए और किसान आंदोलन जैसे मुद्दे उठाए हैं।
Democracy means-voice of Assam should control Assam. If we don't include students then there can be no democracy.Youth should actively participate in politics&fight for Assam when you feel State is being robbed. You'll have to fight with love not with stones, lathis: Rahul Gandhi
— ANI (@ANI) March 19, 2021
लोकतंत्र का अर्थ है कि असम की आवाज असम को नियंत्रित करना चाहिए। यदि हम इसमें छात्रों को शामिल नहीं करते हैं तो कोई लोकतंत्र नहीं हो सकता है। युवाओं को सक्रिय रूप से राजनीति में भाग लेना चाहिए और असम के लिए लड़ना चाहिए जब आपको लगता है कि राज्य को लूटा जा रहा है। आपको पत्थरों और लाठियों नहीं प्यार से लड़ना होगा।
राहुल गांधी ने कहा कि आपको लगता है कि लोकतंत्र में गिरावट आ रही है। युवा बेरोजगार है, किसान विरोध कर रहे हैं, सीएए है। उन्होंने कहा कि दिल्ली से आने वाले लोग असम की संस्कृति, भाषा को भूलने के लिए नहीं कह सकते।
बता दें कि राहुल गांधी आज छाबुआ के दिनजॉय स्थित चाय के बागान में मजदूरों से मुलाकात करेंगे। साथ ही, तिनसुकिया में जनसभा को भी संबोधित करेंगे। गौरतलब है कि कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी कुछ दिन पहले असम का दौरा कर चुकी हैं। उस दौरान बागान में चाय की पत्तियां तोड़ते हुए उनकी तस्वीर काफी वायरल हुई थी।