Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

‘आशिकी’ से लोगों के दिल में छाए फिर हुए गायब, अब कान्स में दिखाई जाएगी इस एक्टर की फिल्म

Cannes Film Festival

Rahul Roy

कान्स फिल्म फेस्टिवल (Cannes Film Festival) की तैयारियां चल रही हैं। बॉलीवुड की भी कई सारी फिल्मों ने इस बार कान्स में जगह बनाई है। अनुराग कश्यप ने अपनी फिल्म केनेडी का टीजर फैंस के बीच जारी किया जिसकी हर तरफ तारीफ भी देखने को मिली। इसके अलावा एक और फिल्म है जिसने कान्स (Cannes Film Festival) में अपनी जगह बनाई है और 16 मई से शुरू हो रहे इस समारोह में इस फिल्म को भी दिखाया जाएगा। फिल्म का नाम आगरा है और इसके लीड एक्टर हैं आशिकी फिल्म में नजर आ चुके राहुल रॉय (Rahul Roy) ।

राहुल रॉय वो स्टार हैं जिन्हें अब तक जितनी पहचान मिली पहली फिल्म में ही मिली। आशिकी फिल्म से उन्होंने अपने करियर की शुरुआत की और उनकी इस फिल्म को देशभर में काफी पसंद किया गया। इसके बाद एक्टर ने गुमनामी का एक दौर देखा। इस दौरान उन्होंने 10-15 फिल्में कीं लेकिन वे चली नहीं।

एक्टर ने पिछले तीन साल से कोई फिल्म नहीं की है। उनकी पिछली फिल्म आगरा थी जो साल 2020 में आई थी। अब इस फिल्म को कान्स फिल्म फेस्टिवरल के लिए चुना गया है।

तुनिषा शर्मा ने जहां की थी सुसाइड वहां लगी भीषण आग, अलीबाबा का सेट जलकर खाक

अनुराग कश्यप की फिल्म केनेडी के बाद ये भारत की ओर से दूसरी फिल्म है जिसे कान्स में प्रीमियर के लिए चुना गया है। इस फिल्म की बात करें तो इसमें राहुल का लीड रोल है और इसे डायरेक्टर्स फोर्टनाइट सेक्शन में रखा गया है। इसका लेखन कानु बहल ने किया है और इसका निर्माण सारेगामा इंडिया लिमिटेड, UFO प्रोडक्शन और O28 फिल्म्स ने मिलकर किया है। इस बड़े फ्रेंच फिल्म फेस्टिवल में शामिल होने वाली इस फिल्म का प्रीमियर 16-27 मई के बीच किया जाना है।

राहुल की बात करें तो आशिकी फिल्म के अलावा वे प्यार का साया, गजब तमाशा, जुनून, गुमराह, सपने सजन के, पहला नशा, फिर तेरी कहानी याद आए, हंसते खेलते, नसीब, अचानक और फिर कभी जैसी फिल्मों में काम किया। जब उन्होंने टीवी की दुनिया में कदम रखा तो भी उनका सिक्का खूब जमा था और वे सलमान खान का शो बिग बॉस जीतने वाले पहले कंटेस्टेंट थे।

Exit mobile version