मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के आम के स्वाद को लेकर दिए गए बयान पर खिंचाई की है। राहुल के इस कथन पर कि उन्हें यूपी नहीं आंध्र प्रदेश के आम पसंद हैं, सीएम योगी ने ट्वीट के जरिये तंज कसते हुए कहा कि राहुल गांधी का टेस्ट ही विघटनकारी है।
यह पूछे जाने पर कि क्या उन्हें यूपी के आम पसंद हैं? राहुल गांधी ने कहा था, ‘आई लाइक आंध्रा, आई डोंट लाइक यूपी आम’(मुझे आंध्र प्रदेश के आम का स्वाद पसंद है, मैं यूपी के आम पसंद नहीं करता।) इस बयान पर उन्हें मुख्यमंत्री ने आड़े हाथों लिया है।
श्री @RahulGandhi जी, आपका ‘टेस्ट’ ही विभाजनकारी है। आपके विभाजनकारी संस्कारों से पूरा देश परिचित है।
आप पर विघटनकारी कुसंस्कार का प्रभाव इस कदर हावी है कि फल के स्वाद को भी आपने क्षेत्रवाद की आग में झोंक दिया।
लेकिन ध्यान रहे कश्मीर से कन्याकुमारी तक भारत का ‘स्वाद’ एक है। pic.twitter.com/VMtiyNtnCY
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) July 23, 2021
गुरु पूर्णिमा: अगर नहीं हैं आपके गुरु, तो ऐसे करें उपासना, जानिए पूजा-विधि
मुख्यमंत्री ने राहुल गांधी को टैग करते हुए ट्वीट में लिखा कि राहुल गांधी जी आपका टेस्ट ही विघटनकारी है। आपके विभाजनकारी संस्कारों से पूरा देश परिचित है। आप पर विघटनकारी कुसंस्कारों का प्रभाव इस कदर हावी है कि फल के स्वाद को भी आपने क्षेत्रवाद की आग में झोंक दिया। लेकिन ध्यान रहे कश्मीर से कन्याकुमारी तक भारत का स्वाद एक है।