Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

मंहगाई को लेकर राहुल ने केंद्र पर साधा निशाना, कहा- त्योहार का मौसम कर दिया फीका

नयी दिल्ली। पेट्रोल-डीजल और रसोई गैस के दामों में बढ़ोतरी होने से एक बार फिर आम आदमी को करारा झटका लगा है। साथ ही उनके पूरे महीने का बजट गड़बड़ा गया है। वहीं, अब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने महंगाई को लेकर पीएम मोदी पर तीखा तंज करते हुए आज कहा कि, ज़रूरी वस्तुओं की आसमान छू रही कीमतों के कारण आपने लोगों को बेहाल कर दिया है इसके लिए धन्यवाद।

साथ ही, कांग्रेस नेता और सांसद राहुला गांधी ने ट्वीट कर लिखा है कि,  दाम बढ़ता जा रहा है। पेट्रोल, डीज़ल, खाद्य सामान, एलपीजी का त्योहार का मौसम कर दिया फीका। धन्यवाद है मोदी जी का।

 

 

बता दें, ये पहली बार नहीं है जब राहुल गांधी ने बढ़ती महंगाई को लेकर केंद्र सरकार को घेरा है। इससे पहले भी राहुल गांधी महंगाई के मुद्दे पर केंद्र सरकार पर हमला बोलते रहे है।

दरअसल, एक बार फिर से पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़े हैं। आज पेट्रोल के दाम में 34 से 37 पैसे प्रति लीटर और डीजल के दाम में 26 से 30 पैसे प्रति लीटर का इजाफा हुआ है।

Exit mobile version