Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

जहरीली शराब के मुख्यारोपी राहुल तायड़े ने खाया जहर, इलाज के दौरान हुई मौत

rahul tayade

rahul tayade

इंदौर शहर में जहरीली शराब के मुख्य आरोपित बंटी उर्फ राहुल तायड़े ने शुक्रवार रात को आत्महत्या कर ली। उसे सपना और पैराडाइज बार में जहरीली शराब से हुई मौतों के बाद द्वारकापुरी पुलिस ने गिरफ्तार किया था। उसने देर रात जहर खा लिया। पुलिस उसे लेकर एमवायएच पहुंची, जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया।

इंदौर के सपना और पैराडाइज बार में शराब पीने के बाद छह लोगों की मौत हो गई थी। इसके बाद पुलिस और आबकारी विभाग सक्रिय हुआ। पैराडाइज बार एंड रिसॉर्ट के संचालक जोगी उर्फ योगेश यादव व सपना बार के संचालक विकास बनेड़िया शुक्रवार को पुलिस की पूछताछ में टूट गए थे।

आरोपितों ने बताया था कि नजदीकी दुकान के अलावा तस्करों से भी शराब खरीदते थे। दुकान पर 1070 रुपये में मिलने वाली शराब की बोतल तस्कर 800 रुपये तक में देते थे। एसपी के मुताबिक जोगी और विकास ने वाल्मिकी नगर के पंकज का नाम बताया था और पंकज बंटी नामक तस्कर से शराब खरीद कर सप्लाई करता था।

पिता ने लगाई गुहार, योगी जी मेरी बेटी को फोन करके परेशान करते है IPS अधिकारी

बंटी के बारे में जानकारी मिली कि वह थापना मांधता खंडवा के कालकाप्रसाद से जुड़ा था। कालका लक्की उर्फ गौरव और रोहित निवासी सनावद जिला खरगोन के तस्करों के साथ मिलकर नकली शराब तैयार करता था।

खरगोन पुलिस ने इन तीनों तस्करों को अंग्रेजी शराब के नकली टैग, ढक्कन, बॉक्स पेपर, स्टीकर, होलोग्राम, हैंड होल्डिंग मशीन, स्प्रीट व अन्य सामग्री के साथ गिरफ्तार किया है।

Exit mobile version