Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

राहुल तेवतिया बोले – खराब खेल कर भी खुद पर भरोसा था

rajasthan royals

राहुल तेवतिया

नई दिल्ली| इंडियन प्रीमियर लीग(आईपीएल) में राजस्थान रॉयल्स और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच सुपर संडे के दिन रोमांचक मुकाबला खेला गया। पंजाब ने पहले खेलते हुए सलामी बल्लेबाजों मयंक अग्रवाल और कप्तान केएल राहुल की जोरदार बल्लेबाजी के दम पर 223 रनों का पहाड़ जैसा स्कोर बनाया।

महाराष्ट्र पुलिस में कोरोना संक्रमितों की संख्या 22 हजार के पार

इसके जवाब में राजस्थान रॉयल्स ने पहले कप्तान स्टीव स्मिथ और फिर संजू सैमसन और आखिरी में राहुल तेवतिया की शानदार पारियों के दम पर 19.3 ओवर में छह विकेट पर 226 रन बनाकर मैच जीत लिया। वैसे तो मैच के हीरो 85 रन बनाने वाले संजू सैमसन रहे लेकिन आखिर में एक ओवर में 5 छक्के ज़ड़ने वाले राहुल तेवतिया ने सभी का दिल जीता।

वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज शेल्डन कॉटरेल को एक ओवर में पांच छक्के लगाकर रातोंरात स्टार बने राहुल तेवतिया ने कहा कि अपनी पारी की शुरुआत में सबसे खराब 20 गेंदें खेलने के बाद भी उनका आत्मविश्वास बरकरार था।

आईपीएल में निकोलस पूरन ने ‘सुपरमैन’ बन बचाया छक्का

उन्होंने जीत के बाद कहा कि टीम को पता था कि मैं बड़े शॉट खेल सकता हूं। मुझे खुद पर भरोसा था। एक छक्के के बल्ले से निकलने की देर थी। उन्होंने कहा कि एक ओवर में पांच छक्के शानदार थे। मैंने लेग स्पिनर को मारने की कोशिश की लेकिन हो नहीं सका। इसलिए मैने दूसरे गेंदबाजों को निशाना बनाया। रॉयल्स को आखिरी तीन ओवर में 51 रन चाहिए थे और तेवतिया ने कॉटरेल के डाले 18वें ओवर में मैच का पासा पलट दिया। उन्होंने कहा कि मैं अपनी इस पारी को कभी नहीं भूल सकूंगा।

Exit mobile version