Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

देश को संकट मे डालकर “शुतुरमुर्ग” बन जाती है मोदी सरकार-राहुल

rahul gandi

राहुल ने सरकार को बताया 'शुतुरमुर्ग’, कहा- ग़लत दौड़ में देश आगे

नई दिल्लीकांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में लगातार हो रही बढ़ोतरी और जीडीपी विकास दर में भारी गिरावट को लेकर मोदी सरकार पर तंज कसा है। राहुल गांधी ने कहा है कि मौजूदा समय में देश हर गलत दौड़ में आगे है।

 

राहुल गांधी ने ट्वीट किया, ‘‘ मोदी सरकार देश को संकट में पहुंचाकर समाधान ढूंढने के बजाय शुतुरमुर्ग बन जाती है। हर ग़लत दौड़ में देश आगे है। कोरोना संक्रमण के आंकड़े हो या जीडीपी में गिरावट।’’

अमित शाह ने बेटी के वचनों का मान रखा-कंगना रनौत

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में एक दिन में कोरोना के रिकॉर्ड 90,802 मामले सामने आने के बाद सोमवार को इस बीमारी के कुल मरीजों की संख्या 42,04,613 हो गई। जबकि पिछले 24 घंटों में 1,016 लोगों की मौत के साथ मृतक संख्या बढ़कर 71,642 हो गई है।

संजय राउत ने बोला ‘हरामखोर लड़की’, तो कंगना के पिता का आया ये बयान

वहीं, वित्त वर्ष की पहली तिमाही यानी अप्रैल से जून के बीच विकास दर (जीडीपी) में 23।9 फ़ीसदी की गिरावट दर्ज की गई है।देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक एसबीआई का अनुमान था कि यह दर 16।5 फ़ीसदी तक गिर सकती है लेकिन ताज़ा आंकड़े चौंकाने वाले हैं।

Exit mobile version