Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

राहुल वैद्य और दिशा परमार ने किया रोमांटिक डांस, सामने आई ग्रैंड रिसेप्शन की तस्वीरें

rahul- vaidya grand reception

rahul- vaidya grand reception

राहुल वैद्य और दिशा परमार शादी के बंधन में बंध गए हैं। उनकी शादी की तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर छाए रहे। शुक्रवार की रात को एक ग्रैंड रिसेप्शन का भी आयोजन हुआ जिसमें टीवी के कई सेलिब्रिटीज नजर आए।

शादी के वक्त दिशा ने लाल रंग का लहंगा और राहुल वैद्य ने क्रीम कलर की शेरवानी पहनी थीं। वहीं रिसेप्शन में दिशा ने शिमरी सिल्वर कलर की साड़ी कैरी की। उनके हाथों में चूड़ा था और साड़ी के साथ उन्होंने कूल लुक देते हुए मैचिंग शूज कैरी किए। राहुल वैद्य ने व्हाइट कोट और ब्लैक पैंट्स पहने थे।

रघुबीर यादव की पत्नी ने लगाया गंभीर आरोप, कहा- नहीं मिल रही एलिमनी

रिसेप्शन में राहुल और दिशा ने स्टेज पर डांस परफॉर्मेंस दी। उन्होंने अरिजीत सिंह के गाने ‘देखा तुम्हें तो पहली दफा’ पर डांस किया।

राहुल वैद्य और दिशा परमार के रिसेप्शन में जैस्मिन भसीन, अली गोनी के साथ पहुंचीं। ‘बिग बॉस 14’ के बाद से राहुल वैद्य और जैस्मिन-अली पक्के दोस्त बन गए।

राहुल वैद्य हाल ही में ‘खतरों के खिलाड़ी 11’ की शूटिंग से लौटे हैं। रिसेप्शन में उन्होंने शो के कई कंटेस्टेंट को भी बुलाया। राहुल और दिशा को बधाई देने श्वेता तिवारी, अर्जुन बिजलानी, विशाल आदित्य सिंह, अनुष्का सेन और सना मकबूल पहुंचे।

Exit mobile version