Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

राहुल : क्या सूट-बूट-लूट की सरकार गरीबों का दर्द समझेगी?

राहुल गांधी

राहुल गांधी

नई दिल्ली। कोरोना वायरस के संकट काल में प्रवासी मजदूरों को शहर से वापस अपने गांव जाना पड़ा लेकिन रोजगार का संकट बरकरार है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मंगलवार को ट्वीट कर इसी मसले को उठाया, साथ ही केंद्र सरकार से न्याय योजना को लागू करने को कहा।

राहुल गांधी ने ट्वीट कर लिखा कि शहर में बेरोज़गारी की मार से पीड़ितों के लिए MGNREGA जैसी योजना और देशभर के ग़रीब वर्ग के लिए NYAY लागू करना आवश्यक हैं। ये अर्थव्यवस्था के लिए भी बहुत फ़ायदेमंद होगा। क्या सूट-बूट-लूट की सरकार ग़रीबों का दर्द समझ पाएगी?

सचिन पायलट की शिकायतों को दूर करने के लिए 3 सदस्यीय पैनल का गठन

राहुल ने इसी ट्वीट के साथ एक चार्ट भी साझा किया, जिसमें दिखाया गया है कि कैसे पिछले कुछ वक्त में मनरेगा की मांग बढ़ी है। दरअसल, जो प्रवासी मजदूर शहर छोड़कर अपने गांव लौट रहे हैं उन्हें विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत मनरेगा का काम ही दिया जा रहा है। इसके लिए अलग-अलग राज्यों द्वारा स्किल मैपिंग की गई है।

राहुल गांधी की ओर से रोजगार के मसले पर हर दिन सवाल खड़े किए जा रहे हैं। बीते दिनों जब यूथ कांग्रेस ने रोजगार दो कैंपेन चलाया था, तब भी राहुल गांधी ने सरकार पर निशाना साधा था।

न्यूयॉर्क के टाइम्स स्क्वायर पर भारत का राष्ट्रीय घ्वज फहराने की घोषणा

राहुल गांधी ने वीडियो में कहा था कि सरकार ने हर साल 2 करोड़ रोजगार देने का वादा किया था, लेकिन अबतक 14 करोड़ लोगों का रोजगार छिन चुका है।

 

Exit mobile version