Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

नेशनल मोनेटाइजेशन पाइपलाइन पर राहुल का हमला, कहा- प्रधानमंत्री ने सब बेच दिया

केंद्र सरकार के नेशनल मोनेटाइजेशन पाइपलाइन लॉन्च करने के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर केंद्र पर हमला बोला।

उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी और भाजपा का एक नारा था कि 70 साल में कुछ नहीं हुआ और कल वित्त मंत्री ने जो भी 70 साल में इस देश की पूंजी बनी थी उसे बेचने का फैसला ले लिया है। मतलब प्रधानमंत्री ने सब कुछ बेच दिया।

राहुल ने कहा कि रेलवे को निजी हाथों में दे दिया गया। आपके हाथ से रोजगार छीन लिया। मोदी अपने दोस्तों की बात कर रहे हैं।

आपको मालूम होगा कि 107 कोल माइंस, मिनरल ब्लॉक्स, 25 एयरपोर्ट किसे जा रहा है, सभी को पता है। हम निजीकरण के खिलाफ नहीं हैं। हमारी सरकार भी निजीकरण करती थी, लेकिन उसके पीछे लॉजिक होता था।

कैप्टन के खिलाफ विधायकों ने खोला मोर्चा, सीएम पद से हटाने की उठी मांग

वित्त मंत्री निर्मला सीतामरण ने सोमवार को नेशनल मॉनेटाइजेशन पाइपलाइन योजना लॉन्च की थी। इसके जरिए केंद्र सरकार ने अपनी संपत्तियों के नियत अवधि तक इस्तेमाल का अधिकार बेचकर और इनविट जैसे निवेश के अन्य तरीकों से अगले 4 साल में 6 लाख करोड़ रुपए (81 बिलियन डॉलर) जुटाने की योजना बनाई है।

सरकार को इससे अपना खजाना भरने और वित्तीय घाटे को काबू में रखने में मदद मिलेगी, साथ ही इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर को लॉन्ग टर्म में सपोर्ट भी मिलेगा।

Exit mobile version