Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

विराट की सेना के खिलाफ चला राहुल का बल्ला, रॉयल्स को दिया 180 रन का लक्ष्य

Rahul's bat against Virat's army, gave the Royals a target of 18 runs

Rahul's bat against Virat's army, gave the Royals a target of 18 runs

आईपीएल 2021 का आगाज हो चुका है। आज सीजन का  26वां मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और पंजाब किंग्स (PBKS) के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 179 रन बनाए। कप्तान लोकेश राहुल ने IPL में 25वीं फिफ्टी लगाई। वे 57 बॉल पर 91 रन बनाकर नॉटआउट रहे।

अगर बनाने जा रहे हो चिकन तो उससे पहले एक बार जरूर पड़ ले ये विधि

वहीं दूसरी ओर क्रिस गेल ने 24 बॉल पर 46 रन की पारी खेली। उन्होंने काइल जेमिसन के एक ओवर में 5 चौके भी जड़े। पंजाब ने 19 रन के अंदर 4 विकेट गंवा दिए। 99 रन के स्कोर पर गेल आउट हुए। इसके बाद 118 रन तक आते-आते टीम के 5 विकेट गिर चुके थे। निकोलस पूरन और शाहरुख खान शून्य पर आउट हुए। वहीं, दीपक हूडा 5 रन ही बना सके। साथ ही गेल ने राहुल के साथ 43 बॉल पर 80 रन की पार्टनरशिप की। इसके बाद बैटिंग करने आए निकोलस पूरन सीजन में चौथी बार शून्य पर आउट हुए। उन्हें काइल जेमिसन ने शाहबाज अहमद के हाथों कैच कराया।

आप हैं मीठे के शौकीन तो एक बार जरूर बनाए चॉकलेटी गुलाब जामुन

दोनों टीमें:
बेंगलुरु : विराट कोहली (कप्‍तान), देवदत्त पडिक्‍कल, रजत पाटीदार, एबी डिविलियर्स, ग्लेन मैक्सवेल, शाहबाज अहमद, डेनियल सैम्स, काइल जेमिसन, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज और युजवेंद्र चहल।

पंजाब: लोकेश राहुल (कप्तान), क्रिस गेल, प्रभसिमरन सिंह, निकोलस पूरन, दीपक हूडा, शाहरूख खान, क्रिस जॉर्डन, रवि बिश्नोई, मोहम्मद शमी, राइली मेरिडिथ और हरप्रीत बरार।

 

Exit mobile version