नई दिल्ली। कन्याकुमारी से शुरू हुई भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) अपने अंतिम पड़ाव पर आ गई है। राहुल गांधी आज शाम छह बजे कठुआ के लखनपुर से जम्मू-कश्मीर में प्रवेश करेंगे। यात्रा पंजाब के पठानकोट होते हुए कठुआ पहुंचेगी। इसके बाद राहुल गांधी कठुआ में शाम को ब्रेक लेंगे और वहीं आराम करेंगे। पंजाब में भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) का आज अंतिम दिन है। वह यहां पिछले 8 दिनों से चल रही है। अब जम्मू-कश्मीर में प्रवेश करने से पहले राहुल गांधी दोपहर एक बजे पठानकोट में एक रैली करेंगे। वहीं सुरक्षा एजेंसियों ने जम्मू-कश्मीर में राहुल की सुरक्षा को लेकर एडवाइजरी भी जारी है।
फारूक, महबूबा, राउत करेंगे स्वागत
जम्मू-कश्मीर कांग्रेस की प्रभारी रजनी पाटिल ने 17 जनवरी को बताया था कि लखनपुर में नेकां अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला, पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती, सीपीएम नेता यूसुफ तारिगामी और शिवसेना नेता संजय राउत राहुल गांधी का स्वागत करेंगे। श्रीनगर में 30 जनवरी को एक विशाल रैली के साथ यात्रा का समापन होगा। यात्रा जम्मू के लखनपुर से होते हुए कठुआ, हीरानगर, बनिहाल टनल होते हुए कश्मीर घाटी तक जाएगी।
राहुल को यात्रा पैदल न करने की सलाह
सुरक्षा एजेंसियों को राहुल की सुरक्षा को लेकर सबसे बड़ी चिंता उनकी घाटी में होने वाली पैदल यात्रा है। यात्रा घाटी के कुछ ऐसे रास्तों से गुजरेगी, जहां फूल प्रूफ सिक्योरिटी के इंतजाम किए जा रहे हैं। यहां उनकी पुख्ता सुरक्षा कश्मीर पुलिस और सीआरपीएफ करेगी।
एजेंसियों ने राहुल गांधी के इनर घेरे में सिर्फ उनके जाने-पहचाने लोगों को ही शामिल करने की सलाह दी है। इसके साथ ही कश्मीर में कुछ जगहों पर पैदल न चलकर गाड़ी से यात्रा करने की सलाह दी गई है।
SSC MTS ने 11000 भर्ती का नोटिफिकेशन, 10वीं पास वाले ऐसे करे अप्लाई
वहीं जम्मू-कश्मीर के डीजीपी दिलबाग सिंह ने मंगलवार को कहा था कि राहुल गांधी को पर्याप्त सुरक्षा दी जाएगी। पैदल यात्रा की अनुमति पर उन्होंने जवाब दिया था कि इसे इस तरह से तय किया जाएगा कि लोगों को किसी भी तरह की असुविधा का सामना न करना पड़े। यात्रा को जहां भी जरूरत होगी, सुरक्षा दी जाएगी।
कम की जा सकती है पदयात्रा की दूरी
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने बुधवार को बताया था कि राहुल गांधी जम्मू-कश्मीर में पदयात्रा करेंगे, लेकिन सुरक्षा के साथ कोई समझौता नहीं किया जाएगा। हम सुरक्षा के संबंध में राज्य के अधिकारियों के साथ परामर्श कर रहे हैं और शायद पैदल दूरी कम हो सकती है।