अररिया। बिहार विधानसभा चुनाव में तीसरे चरण के चुनाव के लिए राजनेता जमकर प्रचार कर रहे हैं। इसी कड़ी में बुधवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने राज्य के अररिया में चुनावी रैली को संबोधित किया। इस दौरान राहुल ने ईवीएम को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला है। कहा कि ‘ईवीएम’ ईवीएम नहीं है, बल्कि ‘एमवीएम’ है- ‘मोदी वोटिंग मशीन।’
EVM is not EVM, but MVM – Modi Voting Machine. But, this time in Bihar, the youth is angry. So be it EVM or MVM, 'Gathbandhan' will win: Congress leader Rahul Gandhi in Bihar’s Araria#BiharElections2020 pic.twitter.com/PBSQwfPY0l
— ANI (@ANI) November 4, 2020
राहुल ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि मजदूरों को हजारों किलोमीटर पैदल चलने के लिए मजबूर किया गया, प्रधानमंत्री के दिल में मजदूरों के लिए कोई जगह नहीं है। वहीं, राहुल ने एलजेडी प्रमुख शरद यादव की प्रशंसा की।
कांग्रेस नेता ने ईवीएम को लेकर उठ रहे सवालों को बीच कहा कि ‘ईवीएम’ ईवीएम नहीं है, बल्कि ‘एमवीएम’ है- ‘मोदी वोटिंग मशीन।’, लेकिन इस बार बिहार में युवा आक्रोश में है। इसलिए, फिर वह चाहे ईवीएम हो या एमवीएम गठबंधन ही चुनाव जीतेगा।
करवा चौथ : यूपी के किस शहर में जानें आज कितने बजे निकलेगा चांद?
राहुल ने चुनावी सभा में कहा, मोदी जी कहते हैं कि उन्होंने किसानों को कहीं भी अनाज बेचने के लिए फ्री कर दिया है, क्योंकि वे अब अपनी उपज कहीं भी बेच सकते हैं। मोदी जी मुझे बताएं, क्या किसान अपनी उपज को हवाई जहाज से बेचने जाएगा? या वह सड़क मार्ग से जाएगा? अगर उसे सड़क मार्ग से जाना है, तो बिहार में सड़कें कहां हैं?
#WATCH | Modi ji says he has freed farmers as they can now sell their produce anywhere… Modi ji tell me, will the farmer go to sell his produce on an aeroplane? Or will he go by road? If he has to go by road, where are the roads in Bihar?: Rahul Gandhi#BiharElections2020 pic.twitter.com/uW0eehwN8O
— ANI (@ANI) November 4, 2020
कांग्रेस नेता ने कहा कि पीएम मोदी ने लोगों को घर पहुंचने के लिए हजारों किलोमीटर पैदल चलने के लिए मजबूर किया। उनके दिल में मजदूरों के लिए कोई जगह नहीं है। उन्होंने केंद्र सरकार को बेरोजगारी के मुद्दे पर भी घेरा। वहीं, राहुल ने चुनावी रैली में एलजेडी प्रमुख शरद यादव की प्रशंसा करते हुए कहा कि उन्हें वयोवृद्ध नेता से बहुत कुछ सीखने को मिला है।
कोरोना वायरस के मुद्दे पर राहुल ने प्रधानमंत्री को घेरते हुए कहा, कोरोना आता है, मोदी जी टीवी पर आते हैं और कहते हैं कि भाइयों-बहनों 22 दिन में हिंदुस्तान कोरोना को हरा देगा। उसके बाद कहते हैं 22 दिन में हराएंगे, एक काम करो थाली बजाओ। उसके बाद कहते हैं थाली ने काम नहीं किया, चलो मोबाइल की लाइट जलाओ।