रायबरेली। रायबरेली के जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव की कोरोना रिपोर्ट रविवार को पॉजिटिव आ गई है। उन्हें उनके आवास पर ही होम आइसोलेट किया गया है। इस कारण प्रशासनिक बैठकें नहीं हो सकीं। सीएमओ डॉ. संजय शर्मा ने कोरोना को लेकर अपने ऑफिस में ही विभागीय अफसरों को बुलाकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं।
महंत नृत्य गोपाल दास हुए स्वस्थ्य, 7 सितंबर को होंगे डिस्चार्ज
डीएम के अलावा उनके आवास पर खाना बनाने वाले शख्स की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। जिसे एल-1 फैसिलिटी सेंटर भेजने की तैयारी है। स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी डीएस अस्थाना ने बताया कि डीएम और उनके कुक कोरोना संक्रमित मिले हैं। जिलाधिकारी के प्रथम व द्वितीय संपर्क में आने वाले लोगों की भी जांच की जाएगी। ताकि संक्रमण को फैलने से रोका जा सके। कुक के संपर्कियों की भी जांच होनी है। इसके लिए संपर्क में आने लोगों की सूची तैयार की जा रही है।