Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

AAP के एक और नेता पर शिकंजा, श्रम और समाज कल्याण मंत्री के ठिकानों पर छापामारी

Raj Kumar Anand

Raj Kumar Anand

नई दिल्ली। सीएम अरविंद केजरीवाल से आज ईडी  दिल्ली शराब नीति से संबन्धित मनी लॉन्ड्रिंग  में पूछताछ करने वाली है। इससे पहले ईडी ने दिल्‍ली सरकार के श्रम और समाज कल्‍याण मंत्री राज कुमार आनंद (Raj Kumar Anand) के घर छापेमारी की है। यहां पर जांच एजेंसी के अधिकारियों की ओर से गुरुवार सुबह से ही सर्च जारी है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, गुरुवार सुबह श्रम और समाज कल्‍याण मंत्री राजकुमार आनंद (Raj Kumar Anand) के सरकारी आवास समेत 9 ठिकानों पर ईडी की टीम पहुंची और तलाशी की शुरुआत की। जानकारी के मुताबिक, ईडी की टीम राजकुमार आनंद के बिजनेस से जुड़े मामले में छापेमारी कर रही है।

सूत्रों की मानें तो राजकुमार आनंद (Raj Kumar Anand)पर हवाला लेनदेन में शामिल होने का शक है। इस छापेमारी को सीमा शुल्क मामले से भी जोड़कर देखा जा रहा है।

कौन हैं राजकुमार आनंद (Raj Kumar Anand)?

राजकुमार आनंद (Raj Kumar Anand) साल 2020 में पहली बार पटेल नगर सीट से विधायक बने थे। इससे पहले उनकी पत्नी वीना आनंद भी इसी विधानसभा क्षेत्र से विधायक रह चुकी हैं। दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री राजेंद्र पाल गौतम की जगह राजकुमार आनंद को कैबिनेट में शामिल किया गया था।

बता दें बौद्ध सम्मेलन के एक कार्यक्रम में हिंदू देवी-देवताओं पर अभद्र टिप्पणी की गई थी, जहां राजेंद्र पाल गौतम (Raj Kumar Anand) भी मौजूद थे, जिसके बाद काफी बवाल हुआ था और राजेंद्र गौतम को कैबिनेट से इस्तीफा देना पड़ा था।

Exit mobile version