Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

एनसीबी की बॉलीवुड के कई डायरेक्टर और प्रोड्यूसर के घर पर रेड जारी

मुंबई में ड्रग का ‘किंग’कौन? The 'King' of Drugs in Mumbai?

मुंबई में ड्रग का ‘किंग’कौन?

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत की जांच में ड्रग्स एंगल सामने आया था। इसके बाद से बॉलीवुड में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) का धरपकड़ अभियान जारी है। इसी क्रम में शनिवार को एनसीबी एनसीबी छापेमारी की है। खबर है कि फिल्म ​स्टार्स के बाद अब एनसीबी की टीम ने बॉलीवुड के कई डायरेक्टर और प्रोड्यूसर के घर पर छापा मारा है। हालांकि एनसीबी की टीम ने किसी भी डायरेक्टर और प्रोड्यूसर का नाम बताने से इनकार कर दिया है।

पटना : मॉर्निंग वॉक पर निकले पूर्व प्रधान की गोली मारकर हत्या

जानकारी के मुताबिक एनसीबी ने मुंबई में शनिवार की देर रात कई बॉलीवुड डायरेक्टर और प्रोड्यूसर के घर पर छापा मारा। सूत्रों के मुताबिक कुछ डायरेक्टर और प्रोड्यूसर के घर से थोड़ी मात्रा में ड्रग्स बरामद भी की गई है। कल रात से चल रही छापेमारी अभी भी जारी है।

शराब बनाकर बेचने वाली महिलाएं अब मोमबत्ती एवं दिये बनाकर फैला रही है रोशनी

खबर है इस मामले में एनसीबी की टीम ने जिन ड्रग्स पैडलर को गिरफ्तार किया है। उनमें से कई ने बॉलीवुड में ड्रग्स सप्लाई करने की बात कबूली है। इन ड्रग्स् पैडलर के बयान के आधार पर ही एनसीबी की कार्रवाई जारी है। अब देखना होगा कि जिस भी प्रोड्यूसर और डायरेक्टर के घर से ड्रग्स बरामद हुई है। उन्हें एनसीबी की टीम पूछताछ के लिए कब बुलाती है?

 

NCB ने हाल ही में अगिसियालोस डेमेट्रिएड्स को किया था अरेस्ट

एनसीबी की टीम ने एक्टर अर्जुन रामपाल की गर्लफ्रेंड गैब्रिएला डेमेट्रिएड्स के भाई अगिसियालोस डेमेट्रिएड्स को अरेस्ट किया है। एनसीबी ने उसके पास से हशीष और एल्प्राजोलम की टेबलेट्स भी बरामद की है। ड्रग पेडलर्स की गिरफ्तारी के बाद से अगिसियालोस डेमेट्रिएड्स की ड्रग डीलिंग में संलिप्तता का मामला सामने आई थी। ड्रग्स केस में एनसीबी 22 लोगों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी थी। अब डेमेट्रिएड्स के रूप ने एनसीबी ने 23वें शख्स को गिरफ्तार किया है।

Exit mobile version