Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

मिल्क प्रोडक्ट फैक्टरी में छापा, 12 क्विंटल मिलावटी पनीर जब्त

Milk Product Factory

Milk Product Factory

मुंबई। पुणे के कोंढवा में स्थित सदगुरु कृपा नामक मिल्क एंड मिल्क प्रोडक्ट फैक्टरी (Milk Product Factory) में खाद्य एवं औषधि प्रशासन (एक्साइज विभाग) ने छापा मारकर करीब 11 क्विंटल (1199 किलोग्राम) मिलावटी पनीर जब्त किया है। बरामद पनीर की बाजार कीमत 2 लाख 39 हजार 800 रुपये आंकी गई है।

छापे के दौरान पनीर के साथ अधिकारियों ने 4,073 किलोग्राम स्किम्ड दूध पाउडर जब्त किया, जिसकी कीमत 18 लाख रुपये है। इसके अलावा 1 लाख 53 हजार 765 रुपये मूल्य का 1048 किलो आरबीडी पामोलिन तेल भी जब्त किया गया। इस तरह कुल 22 लाख 65 हजार 217 रुपये मूल्य का मिलावटी सामान जब्त किया गया है।

एक पखवाड़े में एफडीए की यह तीसरी कार्रवाई है। इससे पहले मिलावटी पनीर बनाने वाली मेसर्स टिप टॉप डेयरी और बिना लाइसेंस कारोबार करने वाली फैक्टरी एस डेयरी फार्म पर छापेमारी की गई थी।

LPG की कीमतों पर लगेगी ब्रेक, जानें सरकार का प्लान

एक्साइज विभाग के सूत्रों ने लोगों से मिलावटी पनीर और दूधजन्य पदार्थों से सावधान रहने और इस तरह की जानकारी मिलने पर इसकी सूचना विभाग को देने की अपील की है।

Exit mobile version