Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

84 घंटे चली बसपा सांसद के ठिकाने पर छापे की कार्रवाई

Prakashan Group

income tax raid

सहारनपुर। उत्तर प्रदेया में सहारनपुर के बहुजन समाज पार्टी (BSP) सांसद एवं मीट कारोबारी फजर्लुरहमान कुरैशी के आवासीय और व्यवसायिक छह ठिकानों पर आयकर विभाग की छापामारी (Raid) शुक्रवार देर रात पूरी हो गयी।

सूत्रों के अनुसार मंगलवार सुबह से लेकर शुक्रवार रात करीब नौ-दस बजे तक आयकर विभाग के अधिकारियों ने लगातार छापेमारी की कार्रवाई की। चार दिनों की लंबी छापेमारी करके आयकर विभाग की टीमें वापस लौट गई हैं। छापे के संबंध में ना तो आयकर अधिकारियों ने और ना ही फजर्लुरहमान कुरैशी ने ही पत्रकारों को किसी भी तरह की कोई जानकारी दी।

बसपा सांसद का मोबाइल फोन भी स्विच आफ हैं और वह किसी से अभी मिल भी नहीं रहे हैं। उनके शुभचिंतकों ने जरूर यह बातें कहीं हैं कि छापेमारी ने हाजी फजर्लुरहमान कुरैशी पाक साफ साबित होकर निकलेंगे। पिछले चार दिनों के दौरान हाजी फजर्लुरहमान कुरैशी और उनका परिवार आयकर विभाग के अफसरों की निगरानी में रहा और छानबीन की लंबी और थकाऊ प्रक्रिया चली। छापेमारी के दौरान आयकर अधिकारियों की सुरक्षा में आईटीबीपी, सुरक्षा बल और स्थानीय पुलिस तैनात रही।

सत्ता पाने के बाद धोखा दे देती है भाजपा: अखिलेश यादव

जानकारी के मुताबिक दर्जनों कारों में सवार होकर आयकर अधिकारी बीती रात करीब नौ-दस बजे सहारनपुर से चले गए। आयकर की छापामार टीम में दिल्ली और देहरादून के आयकर अधिकारी शामिल थे।

Exit mobile version