Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

42 बीज विक्रेताओं की दुकानों पर छापे

Raid

Raid

फर्रुखाबाद। उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जिले में जिला कृषि अधिकारी के नेतृत्व में गठित अधिकारियों की संयुक्त टीमों ने शनिवार को 42 बीज विक्रेताओं की दुकानों पर छापामारी (Raid) की और अनियमितता पाए जाने पर चार बीज विक्रेताओं के लाइसेंस तत्कालिक प्रभाव से निलंबित कर दिये जबकि चार दुकानदारों कारण बताओं नोटिस तथा 24 बीज विक्रेताओं की दुकानों से बीज के नमूने जांच के लिये लिए गए।

आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह के निर्देशन में किसानों को गुणवत्तापूर्ण एवं उत्तम बीज उपलब्ध कराने के लिए, जिला कृषि अधिकारी वी के सिंह के नेतृत्व में,अधिकारियों की गठित संयुक्त टीमों ने आज कायमगंज अमृतपुर तथा फर्रुखाबाद तहसील क्षेत्रों की 42 बीज विक्रेताओं की दुकानों पर छापामारी (Raid)। इस दौरान कुछ वीज विक्रेता दुकानदारों द्वारा उचित अभिलेखों को न दिखाने एवं दुकान बंद करके गायब होने जैसे मामले सामने आये।

उन्होने बताया कि इस सिलसिले में अमन बीज भंडार सिवारा व श्रीराम खाद भंडार संतोषापुर व सत्यवती बीज भंडार भिडौर तथा एग एग्रो जंक्शन वन स्टॉप सेंटर एवं कृषि परामर्श केंद्र राजेपुर समेत चार दुकानदारों के लाइसेंस तत्कालिक प्रभाव से निलंबित किए गए।

इसके साथ हीअनियमितताओं के चलते चार दुकानदारों को कारण बताओं नोटिस दिया गया तथा 24 दुकानों से बीज के नमूने परीक्षण के लिए लिए गए।

Exit mobile version