कन्नौज। रविवार को तीसरे दिन भी कन्नौज स्थित सपा एमएलसी पुष्पराज जैन उर्फ पम्पी जैन के घर की आयकर विभाग के अधिकारियों की कार्यवाही चलती रही।
सूत्रों के मुताबिक, पुष्पराज के घर से कुछ अहम दस्तावेज बरामद हुए हैं। उम्मीद की जा रही है कि आज छापे में बरामद चीजों का आधिकारिक रूप से खुलासा कर दिया जाएगा। आशंका जताई गई है कि जैन के आवास से आयकर वालों के हाथ कैश और सोना बरामद हुआ है।
इससे पहले शनिवार शाम को अधिकारियों की टीम पुष्पराज जैन को मीडिया से बचाते हुए उनकी फैक्ट्री में भी लेकर गई थी, जहां पर भी कई कंपनियों की फाइलों के बारे में उनसे पूछताछ हुई। हालांकि, उनके घर से कुल कितनी नकदी मिली है। अभी इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।
नैनीताल के नवोदय में कोरोना विस्फोट, प्रधानाचार्य समेत 82 बच्चे संक्रमित
आशंका जताई जा रही है कि एमएलसी पुष्पराज के घर में दर्जनों दस्तावेजों की बरामदगी हुई है। इसमें से आधे दस्तावेजों की जानकारी और उसकी इनकम छिपाई गई है, जिसका आंकड़ा बढ़ सकता है।
यही वजह है कि 50 घंटे से लगातार एमएलसी के घर में इनकम टैक्स अधिकारियों की टीम मौजूद है। इससे यह आशंका बढ़ गई है कि एमएलसी के लिए मुश्किलें बढ़ सकती हैं।