Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

जावेद हबीब समेत तीन सैलून में छापेमारी, 9 कोरोना पॉजिटिव मिलने से हड़कंप

रायबरेली के डीएम वैभव श्रीवास्तव कोरोना पॉजिटिव Raibareli DM Vaibhav Srivastava corona Positive

रायबरेली के डीएम वैभव श्रीवास्तव कोरोना पॉजिटिव

मथुरा। उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में तीन सैलूनों में छापेमारी की गई है। इस दौरान नौ लोग कोविड-19 से संक्रमित मिले हैं। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि संक्रमितों की संख्या में तेजी से हो रही वृद्धि पर लगाम लाने के लिए सभी संभावित स्थानों पर छापेमारी करने का फैसला किया गया है।

उन्होंने बताया कि पहले ही दिन हेयर कटिंग सैलूनों व ब्यूटी पॉर्लरों पर ध्यान केंद्रित किया गया है। जावेद हबीब हेयर कटिंग सैलून श्रृंखला की स्थानीय फ्रेंचाइजी सहित तीन सैलूनों में रैपिड एंटीजन जांच में नौ व्यक्ति संक्रमित पाए गए।

यूपी में कोरोना ने तोड़ा रिकॉर्ड, एक दिन में सर्वाधिक 4586 नए मामले मिले

माना जा रहा है कि ‘अनलॉक-तीन’ लागू होने के बाद सैलूनों के खुलने से संक्रमण में तेजी आई है। स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों ने बताया कि पिछले 24 घंटे में मथुरा में सर्वाधिक 72 संक्रमित मिले हैं। जिन क्षेत्रों में ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं और जहां सामाजिक दूरी व अन्य नियमों के अनुपालन में असावधानी बरती जा रही है, वहां विशेष अभियान चलाने का फैसला किया गया है।

उन्होंने बताया कि इस क्रम में बुधवार को सबसे पहला छापा गोवर्धन रोड पर कृष्णानगर क्षेत्र में स्थित जावेद हबीब हेयर कटिंग सैलून पर मारा गया जहां मौजूद लोगों की रैपिड एंटीजन जांच की गR तो तीन लोग संक्रमित मिले। अधिकारियों के मुताबिक, यही स्थिति छाया ब्यूटी पॉर्लर व मोती मंजिल मल्टीप्लेक्स में स्थित ‘लुक्स कटिंग सैलून’ में भी मिली। दोनों जगह तीन-तीन संक्रमित मिले।

सीएमओ कार्यालय के पीआरओ जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि जिले में अब तक सरकारी एवं निजी प्रयोगशाला में कराए गए परीक्षणों में कुल 1065 नमूने में संक्रमण की पुष्टि हुई है। उन्होंने बताया कि इनमें से एक ही दिन 72 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई। बुधवार को 672 नमूने भेजे गए, जिनमें से 600 में संक्रमण नहीं मिले बाकी में संक्रमण की पुष्टि हुई। जिले में कोरोना संक्रमण से 42 मरीजों की मृत्यु हो चुकी है।

Exit mobile version