ग्वालियर। मध्य प्रदेश पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) ने लगभग 20 कॉलेजों के मालिक और आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने वाले एक शासकीय शिक्षक के ग्वालियर जिला और अन्य स्थानों पर स्थित परिसरों पर शनिवार को छापे (Raid) मारे।
ईओडब्ल्यू के पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) सतीश चतुर्वेदी ने कहा कि घाटीगांव (ग्वालियर) के प्राथमिक विद्यालय में पदस्थ शिक्षक प्रशांत परमार के ग्वालियर और आसपास के जिलों में स्थित घर एवं अन्य ठिकानों पर छापे मारे गये।
उन्होंने कहा कि प्रारंभिक जांच में पाया गया है कि परमार ग्वालियर-चंबल संभाग में डी. एड, बी.एड और नर्सिंग कोर्स चलाने वाले लगभग 20 कॉलेजों के मालिक हैं।
दो गुटखा कंपनियों पर आयकर विभाग का छापा, व्यापारियों में मचा हड़कंप
उन्होंने कहा कि कॉलेजों के सभी दस्तावेजों की जांच की जा रही है। शिक्षक के पास आय के ज्ञात स्रोतों से एक हजार गुना अधिक संपत्ति है। इसके अलावा उसके ग्वालियर और चंबल क्षेत्र में चार कार्यालय भी हैं।
चतुर्वेदी ने कहा कि शिक्षक की आय से अधिक संपत्ति की जानकारी जुटाई जा रही है और अभी छापेमारी चल रही है।