नई दिल्ली। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने गुरुवार को घोषणा की कि पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी में हुये दुर्भाग्यपूर्ण ट्रेन हादसे के पीड़ितों के लिये अनुग्रह राशि बढ़ाई गयी है।
दुर्घटना में मारे गये यात्रियों के परिजन को पांच-पांच लाख रुपये और गंभीर रूप से घायलों को एक-एक लाख रुपये तथा मामूली रूप से चोटिल हुये यात्रियों को 25,000 रुपये दिये जायेंगे।
रेल मंत्री ने ट्वीट कर दुर्घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है। उन्होंने कहा कि बीकानेर-गुवाहाटी एक्सप्रेस के 12 डिब्बे आज शाम न्यू मयनागुडी (पश्चिम बंगाल) के पास पटरी से उतर गये। आगे उन्होंने जानकारी दी कि स्वयं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी उनसे स्थिति और बचाव अभियान का जायजा लिया है।
बीकानेर एक्सप्रेस की 4-5 बोगियां हुईं बेपटरी, कई यात्री घायल
वैष्णव ने कहा कि मैं व्यक्तिगत रूप से त्वरित बचाव कार्यों के लिए स्थिति की निगरानी कर रहा हूं। दुर्घटना स्थल के लिये रवाना हो रहा हूं। कल सुबह मौके पर पहुंचकर हालात का जायजा लूंगा।
उन्होंने कहा कि मौके पर मेडिकल टीम और वरिष्ठ अधिकारी मौजूद हैं। हमारा पूरा ध्यान रेस्क्यू पर है और हम अपने सभी कर्तव्यों को पूरा करेंगे।