Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

रेल सेवाओं पर पड़ा ‘भारत बंद’ का असर, रेलवे ने रद्द की कई ट्रेनें

Bharat Bandh

Bharat Bandh

केन्द्रीय नये कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग को लेकर संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा आयोजित भारत बंद के कारण कई रेलगाड़ियां प्रभावित हुई हैं।

रेलवे के आधिकारिक सूत्रों के अनुसार रेवाडी-हिसार, चरखीदादरी-मनहेरू, भिवानी-बामला रेलखण्ड के मध्य किसान आंदोलन के कारण रेल सेवाए प्रभावित हुई जिनमें शुक्रवार को हिसार से प्रस्थान करने वाली गाडी संख्या 04835, हिसार-रेवाडी रेलसेवा भिवानी स्टेशन तक संचालित होगी और यह भिवानी-रेवाडी स्टेशन के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।

इसी तरह गाडी संख्या 04836, रेवाडी-हिसार स्पेशल रेलसेवा को रेवाडी के स्थान पर भिवानी से प्रस्थान करेगी और यह रेलसेवा रेवाडी-भिवानी स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।

योगी सरकार करेगी पत्रकारों के लिए छत का इंतजाम, ऐशबाग में जगह चिन्हित

गाडी संख्या 04734, श्रीगंगानगर- रेवाडी रेलसेवा श्रीगंगानगर से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा हिसार स्टेशन तक संचालित होगी और हिसार-रेवाडी स्टेशन के मध्य आंशिक रद्द रहेगी। गाडी संख्या 04733, रेवाडी-श्रीगंगानगर स्पेशल रेलसेवा रेवाडी के स्थान पर हिसार से प्रस्थान करेगी और यह रेवाडी-हिसार स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।

इसी प्रकार गाडी संख्या 09791, जयपुर-हिसार रेलसेवा जयपुर से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा रेवाडी स्टेशन तक संचालित होगी और रेवाडी-हिसार स्टेशन के बीच आंशिक रद्द रहेगी।

दो दिन के दौरे पर बांग्लादेश पहुंचे PM मोदी, एयरपोर्ट पर दिया गार्ड ऑफ ऑनर

गाडी संख्या 09792, हिसार-जयपुर स्पेशल रेलसेवा हिसार के स्थान पर रेवाडी से प्रस्थान करेगी तथा हिसार-रेवाडी स्टेशनों के बीच आंशिक रद्द रहेगी। गाडी संख्या 04732, भटिण्डा-दिल्ली रेलसेवा भटिण्डा से प्रस्थान करेगी और हिसार स्टेशन तक संचालित होगी और हिसार-दिल्ली स्टेशन के बीच आंशिक रद्द रहेगी।

Exit mobile version