नई दिल्ली। श्रीमाता वैष्णो देवी (Mata Vaishno Devi) कटरा जाने वाले यात्रियों को भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने बड़ी सौगात देने का फैसला लिया है।
यात्रियों की सुविधा के ध्यान में रखते हुए रेलवे की ओर से चेन्नई-श्रीमाता वैष्णो देवी (Mata Vaishno Devi) कटरा-चेन्नई एक्सप्रेस के साथ-साथ एर्नाकुलम-हजरत निजामुद्दीन एर्नाकुलम साप्ताहिक सुपरफास्ट ट्रेनों की बहाली कर दी है।
एर्नाकुलम-हज़रत निजामुद्दीन एर्नाकुलम साप्ताहिक सुपरफास्ट ट्रेन की बहाली होने के बाद यात्रियों का केरल, कर्नाटक, गोवा, महाराष्ट्र, गुजरात, राजस्थान और दिल्ली राज्यों के बीच आवागमन सुगम होगा।
घर पर मंदिर में कराएं इस रंग का पेंट, होगी बरकत
इसके साथ ही चेन्नई-श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा-चेन्नई एक्सप्रेस की बहाली से जम्मू, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु राज्यों का सफर आसान होगा।