जयपुर। उत्तर पश्चिम रेलवे द्वारा प्रताप नगर स्थित जेईसीसी में लगे राइजिंग राजस्थान ग्लोबल एक्सपो (Rising Rajasthan Global Expo) में प्रदर्शनी लगाई गई है।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार रेलवे ने अपनी विरासत, तकनीकी उन्नयन और आधुनिकता को दर्शाती हुई प्रदर्शनी लगाई है। महाप्रबंधक अमिताभ ने रेलवे की स्टॉल का उद्घाटन एवं अवलोकन किया तथा जनसंपर्क विभाग द्वारा किए गए प्रयासों की प्रशंसा की।
अपर महाप्रबंधक अशोक माहेश्वरी सहित रेलवे के विभागाध्यक्ष, अन्य अधिकारियों, सम्पूर्ण भारत से आये उधमियों, एक्सपो में आये कई देशों के प्रतिनिधियों सहित सेंकड़ो डेलिगेट्स ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया।
दूसरे दिन भी रेलवे प्रदर्शनी के लिए लोगों का आकर्षण बना रहा। विधायक अनीता भदेल एवं दीप्ति माहेश्वरी ने भी रेलवे प्रदर्शनी का अवलोकन कर प्रसंशा की। विभिन्न देशों के डेलीगेट्स सहित मीडिया प्रतिनिधियों ने भी प्रदर्शनी का अवलोकन किया।
आधी आबादी के आर्थिक सशक्तिकरण की तरफ सरकार बढ़ा रही कदम: मुख्यमंत्री
प्रदर्शनी में वंदे भारत, नमो भारत, स्लीपर वंदे भारत , जयपुर स्टेशन के पुनर्विकास का 3डी मॉडल, विभिन्न प्रकार के इंजनों के आकर्षित मॉडल प्रदर्शित किए गए है। साथ आगंतुकों के मनोरंजन के लिए ऑनलाइन क्विज और सेल्फी स्क्रीन भी लगाए गए है।
नेशनल रेल म्यूजियम, नई दिल्ली से मंगाए गए फेयरी क्वीन इंजन के मॉडल, मग, पेंटिंग्स एवं अन्य सामग्रिया भी प्रदर्शनी और बिक्री के लिए रखी गईं है। तीन दिन तक चलने वाली इस प्रदर्शनी का समापन 11 दिसंबर को होगा।