Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

ट्रेन की चपेट में आने से रेलवे कीमैन की मौत

Train

मथुरा। थाना छाता क्षेत्र के अकबरपुर-सिहाना रेलवे क्रॉसिंग पर एक रेलवे कीमैन की ट्रैक पर काम करते समय ट्रेन (Train) की चपेट आ गया और उसकी मौत हो गई। साथी रेल कर्मचारियों ने विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए घंटों हंगामा किया। रेलवे विभाग के अधिकारियों के आश्वासन पर शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

मथुरा-आगरा रेलवे रुट पर अकबरपुर-सिहाना रेलवे क्रॉसिंग पर गेट नम्बर 538 के पास शुक्रवार सुबह रेलवे ट्रैक पर मथुरा निवासी 50 वर्षीय कैलाश चंद की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। साथी रेल कर्मचारी फिरोज खान ने बताया कि सुबह कोहरा होने के कारण ट्रेन दिखाई नहीं दी, जिसके चलते रेलवे ट्रैक पर खड़ा कीमैन कैलाश चंद ट्रेन की चपेट में आ गया और उसकी मौत हो गई।

साथी कीमैन की मौत की खबर लगते ही आसपास काम कर रहे कर्मचारियों मौके पर पहुंच गए और विभाग के अधिकारियों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए मौत का जिम्मेदार ठहराने लगे।

कीमैन इकबाल ने आरोप लगाया कि रेल विभाग के अधिकारी एक कीमैन से चार किलोमीटर लम्बाई के सेक्शन पर जबरन ट्रैकमैन का कार्य कर रहे हैं। काम न करने पर चार्जशीट जारी करने की धमकी अधिकारी देते हैं। कई कर्मचारियों का इंक्रीमेंट रोक दिया है। जिसके चलते ज्यादातर रेल कर्मचारी डिप्रेशन में कार्य कर रहे हैं।

आज कैलाश चंद भी डिप्रेशन के कारण ट्रेन की चपेट में आने से मौत हुई है। बार-बार शिकायत के बाद भी उनकी समस्या को सुनने के लिए कोई अधिकार तैयार नहीं है। ट्रैकमैन द्वारा किए जा रहे हंगामे की सूचना पर पहुंचे रेलवे अधिकारियों ने मृतक की हर सम्भव मदद एवं कर्मचारियों की समस्याओं का जल्द समाधान कराएं जाने आश्वासन दिया, तब कही जाकर पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

Exit mobile version