Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

रेलवे मिनिस्ट्रियल व आइसोलेटेड भर्ती का एप्लीकेशन स्टेटस कल से कर सकेंगे चेक

RRB

RRB

नई दिल्ली| आरआरबी एनटीपीसी ( RRB NTPC ) के बाद पिछले साल निकलीं बंपर रेलवे भर्तियों से जुड़ा एक और बड़ा अपडेट आया है। आरआरबी मिनिस्ट्रियल एवं आइसोलेटेड भर्ती का एप्लीकेशन स्टेटस 15 अक्टूबर यानी कल सुबह 10 बजे से चेक किया जा सकेगा। जिन उम्मीदवारों ने मिनिस्ट्रियल एवं आइसोलेटेड पदों के लिए आवेदन किया है, वह 15 अक्टूबर से 20 अक्टूबर (रात 11.59 बजे) तक अपना एप्लीकेशन स्टेटस चेक कर सकेंगे।

एप्लीकेशन स्टेटस का लिंक कल एक्टिव हो जाएगा जिस पर क्लिक कर उम्मीदवार चेक कर सकेंगे कि उनका आवेदन स्वीकार कर लिया गया है या खारिज कर दिया गया है। उम्मीदवार आरआरबी की वेबसाइट पर जाकर अपने एप्लीकेशन रजिस्ट्रेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ की डिटेल्स डालकर यह चेक कर सकेंगे। जिन उम्मीदवारों के आवेदन खारिज कर दिए गए हैं, इसकी सूचना उन्हें एसएमएस व ईमेल से दे दी जाएगी।

मनीष सिसोदिया ने कहा – दिल्ली शिक्षा बोर्ड और नए पाठ्यक्रम से बच्चों का संपूर्ण विकास

नोटिस में कहा गया है कि एप्लीकेशन स्टेटस को लेकर आरआरबी का फैसला अंतिम होगा। आरआरबी इस संबंध में कोई आवेदन स्वीकार नहीं करेगा।

आपको बता दें कि पिछले साल फरवरी-मार्च माह में आरआरबी ने मिनिस्ट्रियल व आइसोलेटेड पदों पर कुल 1665 वैकेंसी निकाली गई थी। इस भर्ती के तहत जूनियर स्टेनोग्राफर हिन्दी, इंग्लिश, ट्रांसलेटर, कुक, वेलफेयर इंस्पेक्टर, टीचर, लॉ असिस्टेंट एवं अन्य पदों पर भर्ती की जाएगी।

उम्मीदवारों का चयन सिंगल स्टेज सीबीटी (कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट) से होगा। सीबीटी में सफल उम्मीदवारों का स्किल टेस्ट (स्टेनो, ट्रांसलेशन, टीचिंग स्किल, परफॉर्मेंस टेस्ट आदि) भी होगा। स्किल टेस्ट के बाद डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन व मेडिकल एग्जामिनेशन होगा। सिंगल स्टेज सीबीटी में 90 मिनट का समय दिया जाएगा और 100 प्रश्न पूछे जाएंगे। जूनियर स्टेनोग्राफर (हिन्दी व अंग्रेजी) का सीबीटी प्रश्न पत्र अन्य पदों से अलग होगा। लेकिन इसमें भी 90 मिनट का समय दिया जाएगा और 100 प्रश्न पूछे जाएंगे। परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग होगी। और गलत उत्तर के लिए एक तिहाई अंक काट लिया जाएगा।

Exit mobile version