Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

15 से 18 दिसंबर तक होगी रेलवे मिनिस्ट्रियल की परीक्षा

Railway Recruitment Board

रेलवे भर्ती

प्रयागराज| रेलवे की मिनिस्ट्रियल एंड आइसोलेटेड कैटेगरी की परीक्षा 15 दिसंबर से बोर्ड 18 दिसंबर तक होगी। उत्तर मध्य रेलवे व उत्तर रेलवे में रिक्त पदों के लिए यूपी, उत्तराखंड और एमपी के 39 केंद्रों पर परीक्षा दो चरणों में कराई जाएगी।

आरआरबी (रेलवे भर्ती बोर्ड) इलाहाबाद ने शुक्रवार रात परीक्षा की तारीख, केंद्रों के नाम घोषित कर दिए। इसके अभ्यर्थियों का एडमिट कार्ड आरआरबी के पोर्टल पर अपलोड कर दिया गया है। आरआरबी के चेयरमैन आरए जमाली ने बताया कि परीक्षा कोरोना से बचाव को ध्यान में रखकर कराई जाएगी। सभी परीक्षा केंद्रों को सेनिटाइज किया जाएगा। रेलवे भर्ती बोर्ड कोरोना काल में साल के अंतिम महीने में पहली परीक्षा करा रहा है।

कोविड से डरे स्कूलों ने सख्ती बाद अपलोड की सूचनाएं

इन पदों के लिए होगी परीक्षा

जूनियर स्टेनोग्राफर (हिन्दी व अंग्रेजी), स्टाफ एंड वेलफेयर इंस्पेक्टर, चीफ लॉ असिस्टेंट, हेड कुक व कुक, फोटोग्राफर, फिजिकल ट्रेन (पुरुष व महिला), लैब्रोटरी असिस्टेंट, लैब असिस्टेंट, केमिस्ट, फिंग प्रिंट एक्जामनर, सीनियर पब्लीसिटी इंस्पेक्टर व पब्लीसिटी इंस्पेक्टर, असिस्टेंट मिस्ट्रेस (स्कूल), म्यूजिक मिस्ट्रेज, डांस मिस्ट्रेस, पीजीटी-टीजीटी टीचर।

Exit mobile version