महोबा। उत्तर प्रदेश के महोबा में रेलवे पुलिस ने आज फर्जी पीएमओ अधिकारी को गिरफ्तार (Arrested) किया । पुलिस ने उसके पास से सीबीआई समेत छह अलग-अलग परिचय पत्र भी बरामद किए है।
पुलिस उप अधीक्षक आर पी राय ने बताया कि झांसी.मानिकपुर खण्ड में दोपहर के समय सवारी गाड़ी में बगैर टिकिट यात्रियों की चेकिंग के दौरान एक युवक को पकड़ा गया, जो बगैर टिकिट यात्रा कर रहा था।
पूछताछ में उक्त युवक ने स्वयं को प्रधानमंत्री कार्यालय से सम्बद्ध अधिकारी बताते हुए पुलिस कर्मियों पर रुआब गालिब करने की कोशिश की। लेकिन पुलिस द्वारा कड़ाई बरतने ओर उसके बैग की तलाशी लेने पर युवक द्वारा किया जा रहा फर्जीबाड़ा उजागर हो गया।
पुलिस उप अधीक्षक ने बताया कि युवक के बैग की तलाशी में उसके पास से छह से अधिक फर्जी परिचय पत्र बरामद किए गए है, जिसमे सीबीआई अधिकारी का भी फर्जी कार्ड शामिल है। पकड़े गये युवक ब्रजेश द्विवेदी ने खुद को मिर्जापुर जिले का निवासी बताया है।
कहा जा रहा है कि वह फर्जी परिचय पत्रों के सहारे लंबे समय से जालसाजी करके लोगों के साथ ठगी और फर्जीबाड़ा कर रहा था। पुलिस पूछताछ करके उसके कारनामों की जानकारी करने का प्रयास कर रही है।