Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

वैष्णो देवी जाने वालों के लिए खुशखबरी, रेलवे ने चलाई ये स्पेशल ट्रेन

Vaishno Devi

Mata Vaishno Devi

गर्मियों की छुट्टियां शुरू हो गई हैं। ऐसे में सभी कहीं न कहीं घूमने जाने का प्लान बनाते हैं। इस बार गर्मियों में ज्यादातर लोग जम्मू-कश्मीर और वैष्णों देवी (Vaishno Devi) की तरफ छुट्टियां बिताने के लिए जा रहे हैं। अगर आप भी वैष्णों देवी जाने का प्लान बना रहे हैं तो ये खबर आपके काम की है। ट्रेन में टिकटों की मारा-मारी और वैष्णों देवी में भक्तों की भीड़ को देखते हुए रेलवे ने स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है।

अगर आप भी वैष्णों देवी (Vaishno Devi) जा रहे हैं और आपको टिकट मिलने में दिक्कत आ रही है तो आप इस स्पेशल ट्रेन में अपना टिकट करा सकते हैं। आइए जानते हैं क्या है इसका रूट और किराया।

इतनी स्पेशल ट्रेनें चलाने का लिया फैसला

बता दें, इंडियन रेलवे ने वैष्णों देवी के लिए 4 जोड़ी स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला किया है। इन ट्रेनों के शुरू होने से राजस्थान, दिल्ली, यूपी, हरियाणा और पंजाब के लोगों का माता वैष्णों देवी (Vaishno Devi) का दर्शन करना आसान हो जायेगा। इंडियन ने ट्विटर पर इन ट्रेनों की पूरी जानकारी शेयर की है।

हाईकोर्ट में पर्सनल असिस्टेंट के पदों पर भर्ती, ग्रेजुएट करें आवेदन

वैष्णों देवी (Vaishno Devi) के लिए ये ट्रेनें 17 मई से चलाई जा रही हैं, जिन्हे 28 जून तक चलाया जाएगा। इसकी टिकट यात्री IRCTC के ऐप या इंडियन रेलवे की वेबसाइट से बुक कर सकते हैं।

स्पेशल ट्रेन की ये है टाइमिंग

वैष्णों देवी जाने के लिए ट्रेन नंबर 09321 इंदौर-श्री माता वैष्णो देवी कटरा स्पेशल ट्रेन 17 मई से इंदौर से शुरू हो गई है। बता दें, ये ट्रेनें हफ्ते में 2 दिन चलेंगी, बुधवार और शुक्रवार। ट्रेन बुधवार रात 11.30 बजे और शुक्रवार को साढ़े 12 बजे चलाई जाएगी। इसके अलावा ट्रेन राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, यूपी और दिल्ली होते हुए गुजरेगी। ऐसे में इन राज्यों के लोगों को भी इस ट्रेन के चलने से फायदा मिलेगा।

Exit mobile version