Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

10वीं पास वालों के लिए रेलवे में निकली भर्ती, बिना परीक्षा मिलेगी नौकरी

Railway

Railway Recruitment

नई दिल्ली। भारतीय रेल की उत्पादन इकाई सवारी डिब्बा कारखाना, चेन्नई (इंटीग्रल कोच फैक्ट्री – आईसीएफ) ने अप्रेंटिस के 876 पदों पर भर्ती (Railway recruitment ) निकाली है। ये भर्ती साधारण 10वीं पास यानी फ्रेशर्स व आईटीआई सर्टिफिकेट धारक दोनों युवाओं के लिए निकाली गई है। फ्रेशर्स के लिए 276 और आटीआई पास युवाओं के लिए 600 वैकेंसी हैं। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट pb.icf.gov.in पर जाकर अप्रेंटिस पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 26 जुलाई 2022 निर्धारित की गई है।

इन ट्रेडों में होगी भर्तियां – कारपेंटर, इलेक्ट्रिशियन, फिटर, मशीनिस्ट, पेंटर, वेल्डर, पासा।

आयु सीमा– 15 से 24 वर्ष। एससी व एसटी को अधिकतम आयु सीमा में पांच वर्ष व ओबीसी को तीन वर्ष की छूट दी जाएगी।

योग्यता

आईटीआई पास युवाओं के लिए

पद: फिटर, इलेक्ट्रिशियन व मशीनिस्ट पदों के लिए

योग्यता – कम से कम 50 फीसदी अंकों के साथ मैथ्स व साइंस के साथ 10वीं पास। एवं संबंधित ट्रेड में नेशनल ट्रेड सर्टिफिकेट जो NCVT या SCVT  द्वारा जारी किया गया हो।

ट्रेनिंग – 1 वर्ष।

कारपेंटर, पेंटर व वेल्डर

योग्यता – कम से कम 50 फीसदी अंकों के साथ 10वीं पास। एवं संबंधित ट्रेड में नेशनल ट्रेड सर्टिफिकेट जो NCVT या SCVT  द्वारा जारी किया गया हो।

ट्रेनिंग – 1 वर्ष।

प्रोग्रामिक एंड सिस्टम एडमिन, असिस्टेंट

योग्यता – कम से कम 50 फीसदी अंकों के साथ 10वीं पास। एवं संबंधित ट्रेड में नेशनल ट्रेड सर्टिफिकेट जो NCVT या SCVT  द्वारा जारी किया गया हो।

ट्रेनिंग – 1 वर्ष।

फ्रेशर्स युवाओं के लिए

फिटर, इलेक्ट्रिशियन, मशीनिस्ट

योग्यता – कम से कम 50 फीसदी अंकों के साथ साइंस व मैथ्स के साथ 10वीं पास।

ट्रेनिंग – 2 वर्ष।

कारपेंटर व पेंटर

योग्यता – कम से कम 50 फीसदी अंकों के साथ 10वीं पास।

ट्रेनिंग – 2 वर्ष।

वेल्डर

योग्यता – कम से कम 50 फीसदी अंकों के साथ 10वीं पास।

ट्रेनिंग – 1 वर्ष 3 माह।

स्टाइपेंड

  1. फ्रेशर्स – कक्षा 10वीं- 6000/- (प्रति माह)
  2. फ्रेशर्स – कक्षा 12वीं पास 7000/- (प्रति माह)
  3. पूर्व आईटीआई – 7000/- (प्रति माह)

UPPSC ने इंजीनियरिंग लेक्‍चरर भर्ती का फाइनल रिजल्ट किया घोषित, यहां चेक करें

चयन

अप्रेंटाइस की इस भर्ती के लिए कोई परीक्षा और इंटरव्यू नहीं होगा। ये भर्ती 10वीं कक्षा में प्राप्त मार्क्स के आधार पर होगी। 10वीं में प्राप्त मार्क्स से ही मेरिट बनेगी।

आवेदन फीस – 100 रुपये । एससी, एसटी और महिला उम्मीदवारों को कोई शुल्क नहीं देना है।

ट्रेनिंग खत्म होने के बाद किसी भी ट्रेनी को किसी भी रोजगार के प्रस्ताव के लिए नियोक्ता बाध्य नहीं होगा और न ही ट्रेनी नियोक्ता द्वारा प्रस्तावित किसी भी रोजगार को स्वीकार करने के लिए बाध्य होगा।

Exit mobile version