Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

‘किसी का टिकट किसी का सफर’, रेलवे पर चढ़ा ‘भाईजान’ का खुमार

Railway

Railway

अगर आपने ट्रेन का रिजर्वेशन करा रखा है, लेकिन तय तारीख को किसी वजह से यात्रा करने में असमर्थ हैं तो रेलवे (Railway) आपके लिए गुड न्यूज लेकर आया है. आप इस टिकट को अपने परिवार में किसी करीबी सदस्य के नाम से ट्रांसफर कर सकते हैं. हालांकि, इसके लिए आपके पास कुछ जरूरी डॉक्यूमेंट्स होने जरूरी है. इसको लेकर रेलवे ने भी एक मजेदार ट्वीट किया है.

रेलवे (Railway) का मजेदार ट्वीट

रेलवे पर भी ‘भाई जान’ का खुमार छाया हुआ है. दरअसल, भारतीय रेलवे वने टिकट ट्रांसफर से जुड़े नियम के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए सलमान खान की फिल्म  ‘किसी का भाई किसी की जान’ से मिलता जुलता टैगलाइन शेयर किया है. इस दौरान रेलवे ने अपने परिवार में किसी करीबी सदस्य के नाम टिकट ट्रांसफर करने की पूरी प्रकिया बताई है. रेलवे ने इस मौके पर ट्वीट का टैगलाइन  ‘किसी का टिकट किसी का सफर’ रखा है.

सिर्फ अपने परिवार के सदस्य के नाम ही करा सकते हैं टिकट ट्रांसफर

रेलवे ट्वीट के अनुसार, अगर आपने किसी तारीख की टिकट बुक करा ली है, लेकिन उस तारीख को यात्रा करने में असमर्थ हैं तो इसे अपने परिवार के किसी करीबी सदस्य के नाम ट्रांसफर कर सकते हैं.  ट्रेन डिपार्चर के 24 घंटे के पहले ही आपको यह काम करना होगा. ये टिकट आप सिर्फ अपने पिता, मां, भाई, बहन, बेटा, बेटी, पति, पत्नी के नाम पर ही ट्रांसफर कर सकते हैं.

आप अपनी प्रॉपर्टी दोस्त को देना चाहते है गिफ्ट, तो पहले जान लें प्रॉपर्टी ट्रांसफर नियम

इन डॉक्यूमेंट्स को करना होगा जमा

टिकट ट्रांसफर करने के लिए आपको रेलवे को सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स दिखाने होंगे. इस दौरान आपको आपको दोनों पैसंजर की आइडी, ब्लड रिलेशन कॉपी और टिकट की कॉपी नजदीकी पीआरएस काउंटर चीफ रिजर्वेशन सुपरवाइजर के पास जमा करनी होगी.

इन स्टेप्स को फॉलो करके ट्रांसफर करें टिकट

स्टेप-1: सबसे पहले टिकट का प्रिंट आउट ले लें.

स्टेप-2: अब आपको रिजर्वेशन काउंटर पर जाना होगा. यह नजदीकी रेलवे स्टेशन पर स्थित होते हैं.

स्टेप-3: यहां आपको जिसके नाम टिकट ट्रांसफर करना है, उसका आधार कार्ड या वोटर आईडी कार्ड भी ले जाना होगा.

स्टेप-4: अब आप काउंटर से टिकट को ट्रांसफर करने के लिए ऐप्लीकेशन दे सकते हैं.

Exit mobile version