केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने जानकारी देते हुए कहा कि रेलवे के सभी जोन में ग्रुप सी के पदों पर 2,48,895 पद खाली हैं, जबकि ग्रुप ए और बी के पदों पर 2,070 पद खाली हैं. रेलवे डिपार्टमेंट ने राज्यसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में वैकेंसीज की डिटेल शेयर करते हुए यह जानकारी दी.
भारतीय रेलवे भर्ती वेबसाइट ने यह भी बताया कि विभाग शीघ्र ही 2.4 लाख से अधिक वैकेंसीज जारी करने की तैयारी कर रहा है, जिसका उद्देश्य मुख्य रूप से सेफ्टी स्टाफ, असिस्टेंट स्टेशन मास्टर (एएसएम), नॉन-टेक्नीकल पॉपुलर कैटेगिरी (एनटीपीसी) और टिकट कलेक्टर हैं. भारतीय रेलवे बोर्ड आमतौर पर ग्रुप्स द्वारा कैटेगराइज रिक्रूटमेंट नोटिफिकेशंस जारी करता है. रेलवे विभाग के भीतर, सभी पदों को दो मुख्य ग्रुप्स में कैटगराइज किया गया है, जिसमें पहला गजेटिड, जिसमें ग्रुप ‘ए’ और ‘बी’ पद शामिल हैं, और दूसरा नॉन-गजेटिड, जिसमें ग्रुप ‘सी’ और ‘डी’ पद शामिल हैं.
इन सभी कैटेगिरी की क्या होगी चाहिए योग्यताएं
ग्रुप ए: इस कैटेगिरी में आम तौर पर वे पद शामिल होते हैं जो यूपीएससी द्वारा आयोजित प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे सिविल सेवा परीक्षा, इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा और संयुक्त चिकित्सा सेवा परीक्षा के माध्यम से भरे जाते हैं.
ग्रुप बी: ग्रुप बी पदों में सेक्शन ऑफिसर्स ग्रेड के पद शामिल हैं, जो डेप्युटेशन के बेस पर ग्रुप ‘सी’ रेलवे कर्मचारियों से उन्नत भूमिकाएं हैं.
ग्रुप सी: इस कैटेगिरी के तहत, आपको स्टेशन मास्टर, टिकट कलेक्टर, क्लर्क, कमर्शियल अपरेंटिस, सेफ्टी स्टाफ, ट्रैफिक अपरेंटिस और विभिन्न इंजीनियरिंग पदों (इलेक्ट्रिकल, सिग्नल और दूरसंचार, सिविल, मैकेनिकल) सहित विभिन्न प्रकार की रोल्स होते हैं.
DU UG एडमिशन की दूसरी लिस्ट ऐसे करें चेक, जानें सीट सेव करने का तरीका
ग्रुप डी: ग्रुप डी में ट्रैक-मैन, हेल्पर, असिस्टेंट पॉइंट्स मैन, सफाईवाला/सफाईवाली, गनमैन, चपरासी और रेलवे विभाग के भीतर अलग—अगल सेल्स और बोर्डों में विभिन्न अन्य पदों की भूमिकाएं शामिल हैं.
आवेदन कैसे करें
>> भारतीय रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट ” Indianrailways.gov.in ” पर जाएं.
>> अपना पसंदीदा आरआरबी रीजन, आरआरसी, या मेट्रो रेल ऑप्शन चुनें.
>> उस स्पेसिफिक रीजन या डिपार्टमेंट को सेलेक्ट करें जिसके लिए आप आवेदन करना चाहते हैं.
>> रिक्रूटमेंट सेक्शन तक पहुंचें और दिए गए नोटिफिकेशन की सावधानीपूर्वक समीक्षा करें.
>> ऑनलाइन आवेदन पत्र के लिए आगे बढ़ें और उसे सही-सही भरें.
>> ध्यान दें कि रेलवे नौकरी आवेदन के लिए आधार कार्ड अनिवार्य है.
>> आवेदन शुल्क के लिए आवश्यक भुगतान करें, और फिर ‘सब्मिट’ बटन पर क्लिक करें.
>> भविष्य के रेफ्रेंस के लिए अपने सब्मिट किए गए आवेदन की कॉपी का प्रिंट लेना न भूलें.